भाजपा कार्यकर्ता का प्रदर्शन
भाजपा कार्यकर्ता का प्रदर्शनSocial Media

Rajasthan: भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, वीरांगनाओं की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

Rajasthan: वीरांगनाओं के बदले में बीजेपी के कार्यकर्ता वीरांगनाओं की मांग को लेकर आज जयपुर में प्रदर्शन कर रहे है।

जयपुर, राजस्थान। 14 फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले में अपनी जान गंवाने वाले वीर सपूतों की वीरांगनाओं के बदले में बीजेपी के कार्यकर्ता वीरांगनाओं की मांग को लेकर आज जयपुर में प्रदर्शन कर रहे है। बता दें बीते दिन पुलिस की कार्यवाही के दौरान धरना दे रहीं वीरांगनाओं समेत आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया था।

बीजेपी ने किया वीरांगनाओं का समर्थन :

वीरांगनाओं के धरना प्रदर्शन को अब बीजेपी का सहारा मिल गया हैं। दरअसल बीते दिनों से अपनी पति की नौकरी के बदले अपने भाटजी और देवर को नौकरी देने की मांग को लेकर जवानों की वीरांगना द्वारा हो रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में भाजपा भी आ गई हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा आज जयपुर में गहलोत की सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा हैं।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता की बिगड़ी तबीयत :

बता दें, बीते दिन शुक्रवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा वीरांगनाओं के साथ कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता किरोड़ी लाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एसएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पुलिस की कार्यवाही ने वीरांगनाओं की इस धरना को रोक दिया था। आज इसे भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा फिर शुरू किया गया हैं।

प्रदर्शनकारियों पुलिस ने लिया हिरासत में :

जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पर अपडेट आया हैं कि, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। यह प्रदर्शन भारत के वीर सपूतों की वीरांगना की तरफ से बीजेपी द्वारा किया जा रहा था। जिसमे स्थानीय पुलिस खलल डाला हैं। पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं के विरोध के मामले को लेकर विरोध रैली निकाल रही थी। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओ और प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर समेत अन्य नेताओ को हिरासत में ले लिया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये :

राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने बयान देते हुए कहा-"हमने आज आंदोलन का आगाज किया, अब इसे और आगे लेकर जाएंगे। सरकार जिस तरह का व्यवहार कर रही है, ये लोकतंत्र का अपमान है। हम इस विषय को विधानसभा में निश्चित तौर पर उठाएंगे"

भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वीरांगनाओं की मांग पर बीजेपी के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पर कहा- "शहीद परिवारों के मामले में सरकार उनके साथ खड़ी हैं। भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है... अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा। मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा"

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

भाजपा कार्यकर्ता का प्रदर्शन
Jaipur: धरना प्रदर्शन कर रही वीरांगनाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के सामने करेंगे पेश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com