ओम माथुर ने पीएम को किया चैलेंज, कहा– 'मेरे करीबियों का टिकट मोदी भी नहीं काट सकते'
परबतसर, राजस्थान। राजस्थान में भाजपा के नेताओं के बीच खींचतान चल रही है। अगले साल के अक्टूबर–नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा, लेकिन राजस्थान के भाजपा नेताओं के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खींचतान अभी से ही चालू हो चुकी हैं। एक तरफ जहां भाजपा के आला बड़े नेताओं ने साफ कर दिया था की भाजपा इस बार बिना किसी चेहरे के राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। वहीं उनके मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच खींच तान चल रही है। इसी खींचतान के बीच राजस्थान से भाजपा के पूर्व राज्य सभा सदस्य ओम माथुर ने पीएम मोदी को ही चैलेंज कर दिया है।
क्या कहां ओम माथुर ने?
ओम माथुर ने परबतसर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि, "मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी हिला नहीं सकते। इस बात का मुझे कोई संकोच नही। कोई गलतफहमी मत पालना, अब तो में केंद्रीय चुनाव समिति का मेंबर हूँ। जयपुर से जो लिस्ट भेजी ना, ध्यान रखता हूँ। गहतफहमी मत पालना।" ओम माथुर ने नागौर जिले में बीजेपी की जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, "उनके करीबियों की टिकट तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं काट सकते हैं।"
माथुर ने कहा कि, वो जिसका टिकट एक बार फाइनल कर देंगे, उसका टिकट स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र भी नहीं काट सकते हैं। वो जहां एक बार खूंटा गाड़ देते हैं उसके बाद उसे कोई भी नहीं हिला सकता है। ओम माथुर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि चाहे लिस्ट जयपुर से जाए या दिल्ली से आए। उनके खूंटा गाड़ने के बाद उसे कोई नहीं हिला सकता है।
ओम माथुर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के धुर विरोधी माने जाते हैं। उन्होंने 2 दिन पहले ही राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बयान दिया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा हैं की पीएम मोदी और पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर ही पार्टी राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थक मुख्यमंत्री चेहरे को घोषित करने की मांग कर रहें हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।