राजस्थान रेल दुर्घटना पर रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, कहा– हादसे पर लगातार रखी जा रही नजर
पाली,राजस्थान। आज सुबह हुए पाली में बांद्रा–जोधपुर सूर्यनगरी (12480) एक्सप्रेस के हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घायलों के लिए किया मुआवजे का ऐलान किया है। रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों के लिए 1 लाख प्रति व्यक्ति और अन्य घायल हुए व्यक्तियों के लिए 25 हज़ार प्रति व्यक्ति के मुआवजा देने का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि ”बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर लगातार नजर रखी जा रही है, सभी आपातकालीन सहायता और समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की गई।मुआवजा भी दिया गया गंभीर चोटों के लिए 1 लाख और 25,000 मामूली चोटों के लिए"।
आज सुबह हुआ हादसा
राजस्थान में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास आज सोमवार को एक ट्रेन हादसा हो गया, यहां सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे बेपटरी हो गए यानी पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास ट्रेन हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे के आस-पास हुआ, इस दौरान ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन 24 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी किये
हेल्पलाइन नंबर जारी- रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जोधपुर हेल्पलाइन नंबर- 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646.-02932250324। इनके अलावा भी 138 और 1072 पर भी घटना की जानकारी ले सकते हैं।
डीएआरएम-एडीआरएम राहत बचाव गाड़ी रवाना
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई है और उच्च अधिकारी साइट पर पहुंचे है। मुख्यालय, जयपुर स्थित कंट्रोल रूम में विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों को चोट लगी है। फिलहाल, जोधपुर से राहत ट्रेन को मौके पर रवाना कर दिया गया है। इस ट्रेन के पहुंचने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी।डीएआरएम-एडीआरएम राहत बचाव गाड़ी के साथ मंडल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। कंट्रोल कक्ष से इसकी मॉनेटरिंग की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।