Rajasthan Boards Exam 2023
Rajasthan Boards Exam 2023Social Media

Rajasthan Boards Exam 2023: जारी हुई डेटशीट, दसवीं-बारहवीं की परीक्षा 9 और 16 मार्च से शुरू

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल को रिलीज कर दिया है।12वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल को समाप्त होगी।

जयपुर,राजस्थान। राजस्थान में दसवीं और बारहवीं के बच्चो की धड़कने अब बढ़ने वाली हैं क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल को रिलीज कर दिया है।12वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा 10 की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 11 अप्रैल को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं सुबह के 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी। बोर्ड ने ट्वीट कर परीक्षा तारीखों की घोषणा की है। बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 21,12,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

10वीं कक्षा का टाइम टेबल :

अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा गुरुवार, 16 मार्च को माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन होगी मंगलवार 21 मार्च हिंदी, शनिवार 25 मार्च सामाजिक विज्ञान बुधवार 29 मार्च विज्ञान, सोमवार 03 अप्रैल गणित, शनिवार 8 अप्रैल तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (पहला पेपर)- प्रवेश परीक्षा और मंगलवार 11 अप्रैल वोकेशनल विषय और संस्कृत (द्वितीय पेपर) की परीक्षा होगी।

12वीं कक्षा का टाइम टेबल

सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के पहले दिन मनोविज्ञान की परीक्षा गुरुवार 9 मार्च, लोक प्रशासन शुक्रवार 10 मार्च, पर्यावरण विज्ञान शनिवार 11 मार्च और शारीरिक शिक्षा सोमवार 13 मार्च, संगीत विषय की परीक्षा होगी. 14 मार्च मंगलवार को होगा।बुधवार मार्च 15 समाजशास्त्र, शुक्रवार मार्च 17 संस्कृत साहित्य/संस्कृत भदमय, सोमवार मार्च 20 भूगोल/गणित/भौतिकी, बुधवार 22 मार्च अंग्रेजी अनिवार्य, शुक्रवार 24 मार्च हिंदी अनिवार्य, सोमवार 27 मार्च इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/कृषि रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, साहित्य/ मंगलवार, 28 मार्च टाइपिंग स्क्रिप्ट (हिंदी), शुक्रवार, 31 मार्च गणित, अर्थशास्त्र/क्विक स्क्रिप्ट-हिंदी-अंग्रेजी/एग्रो बायोलॉजी/बायोलॉजी, 01 अप्रैल शनिवार।

सोमवार, अप्रैल 03 कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, अप्रैल 05 बुधवार बुधवार दर्शनशास्त्र/सामान्य विज्ञान, अप्रैल 06 गुरुवार राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि और शनिवार अप्रैल 08 गृह विज्ञान। हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी) सोमवार 10 अप्रैल, चित्रकला और बुधवार 12 अप्रैल को व्यावसायिक विषय और वरिष्ठ उपाध्याय विषय होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com