
जयपुर,राजस्थान। आज राजस्थान में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुए विपक्ष के हंगामे के बाद, आज की बैठक को स्थगित कर दिया गया। भाजपा और आरएलपी के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण शुरू होते ही आरपीएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच के नारे लगाने शुरू कर दिये। सदन स्थगित होने के बाद, आरएलपी के 3 विधायकों को 1 दिन के निलंबित भी कर दिया गया हैं। कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद सत्र की बैठकों का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैं। सदन में हुए हंगामे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है,जिसमे उन्होंने कहा–भाजपा पूरे चुनाव में ऐसे ही धमाल पट्टी करने वाली हैं। सदन मात्र 17 मिनट ही चल सका।
निलंबित हुए 3 विधायक
राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के दौरान नारे लगा रहे और हंगामा कर रहे 3 आरएलपी विधायकों को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। विधायक नारायण बेनीवाल,विधायक पुखराज गर्ग और विधायक इंद्रा बावरी को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है।
जारी हुआ बजट सत्र की बैठक का शेड्यूल
कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद इस बार के बजट सत्र की बैठक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है,
24 जनवरी यानी कल दोबारा बैठक का आगाज़ होगा,आज के जो बचे कार्यक्रम थे वे अब कल होंगे
25 से 29 जनवरी तक बैठक नही होगी
30, 31 जनवरी और 2 फरवरी को बैठक होगी
2 फरवरी को सीएम गहलोत का सासन में जवाब सत्र होगा
10 फरवरी को सीएम अशोक गहलोत राज्य का आम बजट पेश करेंगे। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत द्वारा राज्य का आम बजट 8 फरवरी को पेश किए जाने की बात सामने आई थी।
मुख्यमंत्री बोले– भाजपा में नही है हिम्मत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन स्थगित होने पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा में निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास कहने को कुछ भी नहीं है,इसीलिए वो हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा की राज्यपाल के भाषण में विकास से जुड़े मामले थे, राज्य सरकार की उपलब्धियां थी जिनको सुनने का साहस भाजपा में नही हैं। भाजपा की हवा निकल जाती है राज्य सरकार की उपलब्धियां सुनकर।
पेपर लीक के सवाल और सदन में हंगामे को लेकर गहलोत ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण की चिंता भाजपा से ज्यादा उन्हे हैं। उन्होंने कहा कि हमने आरोपियों को जेल भेजा,लीक से जुड़े अधिकारियों को बर्खास्त किया, जिन छात्रों ने बेईमानी की थी उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए,आगे भविष्य में यह क्षेत्र एग्जाम न दे पाए उसके लिए भी कार्यवाही की है।
गहलोत ने कहा कि यह हंगामा करना एक सोची समझी साजिश थी भाजपा की, जिसमे उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया पर भी सदन को अशांत करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने नही देना चाहती है,जिसके लिए वह पूरे चुनाव में ऐसे ही धमाल पट्टी करेंगे।
भाजपा पर राष्ट्रगान का अनादर करने का आरोप
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर सदन में हंगामा करते वक्त राष्ट्रगान का अनादर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों ने राष्ट्रगान का अपमान किया हैं,भाजपा ने जो पाप आज सदन में किया है उसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को देश से माफी मांगनी चाहिए। देश की किसी भी सदन में जब भी राष्ट्रगान गाया या बजाया जाता है तो उस समय कोई भी नारे लगाए नही जाते है लेकिन आज भाजपा ने राष्ट्रगान के दौरान भी सदन में नारे लगाए हैं।
राज्य सरकार का विधानसभा और जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध
राज्य सरकार का विधानसभा के बाहर भी विरोध चल रहा है। बेरोजगार महासंघ के सदस्यों द्वारा विधानसभा का घेराव किया गया था। वहीं, जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर एबीवीपी के सदस्य और छात्र भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनो ही प्रदर्शन पेपर लीक के मुद्दे को लेकर किए जा रहें हैं l
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।