राजस्थान CM अशोक गहलोत का बयान
राजस्थान CM अशोक गहलोत का बयानSocial Media

राजस्थान CM अशोक गहलोत का बयान- "पहली बार देख रहे है सत्तापक्ष खुद सदन को चलने से रोक रहा"

राजस्थान, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के माफी मांगने की बात पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है।

राजस्थान, भारत। राहुल गांधी के माफी मांगने की बात पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा कि, पहली बार देख रहे है सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) खुद सदन को चलने से रोक रहा है।

राजस्थान CM अशोक गहलोत का बयान :

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- पहली बार देख रहे हैं कि सत्तापक्ष (BJP) खुद सदन को चलने से रोक रहा है। वो (राहुल गांधी) माफी किस बात की मांगे? उनके पहले तो PM मोदी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने जर्मनी और कोरिया में भारत के खिलाफ कई बातें कही हैं। तो माफी पहले किनको मांगनी चाहिए?:

जानिए क्या है मामला:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर बीजेपी आक्रामक रुख अपनाए हुए है और लगातार उनसे माफी की मांग कर रही है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी को विदेशी जमीन पर भारत विरोधी बयानों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वही राहुल गांधी के बयान का कांग्रेस बचाव कर रही है कांग्रेसी नेताओं ने सीधे तौर पर कह दिया है कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे।

एक तरफ बीजेपी राहुल गांधी को उनके बयानों की वजह से घेरे हुए है वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस इसे अडानी मामले और जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने की बीजेपी की कोशिश बता रही है। इससे पहले लंदन में राहुल गांधी के बयान का शशि थरूर ने बचाव किया था थरूर ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, अगर माफी मांगनी है तो पहले प्रधानमंत्री मोदी मांगे। थरूर ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी राजनीति में बहुत माहिर है, वो उस बात के लिए माफी मांगने को कहते हैं जो बात कही ही नहीं गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com