CM ने निम्बाहेड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन
CM ने निम्बाहेड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकनSocial Media

मुख्यमंत्री ने निम्बाहेड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय और बुजुर्ग से लेकर युवा खिलाड़ियों को एक साथ बिना किसी भेदभाव के खेलने का मौका मिला।

चित्तौड़गढ़, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय और बुजुर्ग से लेकर युवा खिलाड़ियों को एक साथ बिना किसी भेदभाव के खेलने का मौका मिला। देश और प्रदेश में सामाजिक सद्भाव बढ़ाने में ऐसे खेल आयोजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। साथ ही, ग्रामीण खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ सकेंगी। जल्द ही ग्रामीण ओलंपिक की तरह शहरी ओलंपिक खेल भी कराएंगे। इनसे प्रदेश में खेलों का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि, यहां न कोई हार है, न कोई जीत। खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है।

श्री गहलोत शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा स्थित महाविद्यालय मैदान में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खेल गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान मंत्रीगणों ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी मैच भी खेला।

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में लिए अहम फैसले :

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में कई अहम फैसले लिए है। इनमें ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की गई है। सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया गया। वहीं, 229 को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां दी गई है। उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ियों को भी ओलंपिक पदक विजेताओं की तरह भूमि आवंटित की जा रही है। विभिन्न श्रेणियों में प्रशिक्षकों को स्पोर्ट्स पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में चरणबद्ध रूप से खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।

युवा और विद्यार्थियों को समर्पित होगा बजट :

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का चौथा बजट कृषि और कृषकों को समर्पित रहा था। अब अगला बजट युवा और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित होगा। इसमें शिक्षा, रोजगार, खेल सहित युवाओं से संबंधित हर क्षेत्र को प्रमुखता से शामिल करेंगे। इसके लिए युवा वर्ग, आमजन, जनप्रतिनिधि और हर वर्ग अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 1.33 करोड़ परिवारों की महिला मुखिया को निःशुल्क स्मार्टफोन 3 साल तक इंटरनेट सेवा के साथ देगी। इससे महिलाएं और उनका परिवार सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित हो सकेंगे।

निम्बाहेड़ा में जिला अस्पताल के नवीन भवन की सौगात :

श्री गहलोत ने समारोह के दौरान जिला अस्पताल, निम्बाहेड़ा के नवीन भवन का शिलान्यास किया। यहां ओपीडी, आईपीडी, आईपीएचएल, ब्लड बैंक, एमसीएच विंग का निर्माण किया जाएगा। अस्पताल में 150 बेड््स की सुविधा होने से निम्बाहेड़ा, भदेसर, डूंगला, बड़ी सादड़ी और छोटी सादड़ी क्षेत्रों के लाखों लोगों को लाभ मिल सकेगा। श्री गहलोत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी शामिल कर लिया गया है।

निम्बाहेड़ा के लिए की नई घोषणाएं :

मुख्यमंत्री ने समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में वाणिज्य स्नातकोत्तर (एम.कॉम) खोलने और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खोलने के लिए घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिली राहत :

श्री गहलोत ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐतिहासिक पहल है। यह प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसमें 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। साथ ही, परिवारों के लिए 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा किया गया है। उन्होंने कहा कि गंभीर ट्रांसप्लांट का खर्च स्वयं राज्य सरकार ही वहन कर रही है। राजकीय चिकित्सालयों में ओपीडी-आईपीडी निःशुल्क के साथ सिटी स्केन, एम.आर.आई. जैसी महंगी जांचें भी निःशुल्क की जा रही हैं। इन ऐतिहासिक निर्णयों से राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मॉडल स्टेट बना है।'

लाखों उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य :

श्री गहलोत ने कहा कि देश में पहली बार राज्य में अलग से कृषि बजट पेश किया गया। बजट राशि भी बढ़ाई गई है। 11 मिशनों के जरिए कृषि और किसान के सर्वार्गीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं, प्रदेश के लाखों किसानां के बिजली बिल शून्य कर राहत पहुंचाई है। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। उन्हांने बताया कि सरकार के फैसलों से लगभग लाखों उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य हो गए है।

शिक्षा और रोजगार देने में राजस्थान आगे :

श्री गहलोत ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलकर वंचित तबके के विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, जिससे परिवारों को मोटी फीस से राहत मिली है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़ा है। यहां उच्च शिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर में कोचिंग हब के साथ प्रदेश में बड़े इंस्टीट्यूट की शुरूआत की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में 210 महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें 90 कन्या महाविद्यालय शामिल हैं। साथ ही, 500 बालिकाओं के विद्यालयों को महाविद्यालय बनाने का बड़ा निर्णय लेकर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन में कदम बढ़ाया है। सरकार अपने खर्च पर 200 विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेज रही है। उन्होंने कहा कि, अभी तक 1.29 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया। एक लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन है। नये बजट में 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की भी घोषणा की है।

दीपावली से पहले दुरूस्त होंगी सड़कें :

श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का सुदढ़ीकरण किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरूस्तीकरण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिसिंग लेन, राज्य राजमार्ग सहित सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का कार्य दीपावली से पूर्व पूरा हो जाएगा।

लम्पी स्किन डिसीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र :

मुख्यमंत्री ने कहा कि लम्पी स्किन डिसीज संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिये राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। राजस्थान सहित 20 राज्यों में यह संक्रमण फैल चुका है। इसलिए कोरोना की तरह केन्द्र सरकार को लम्पी डिसीज को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए। इससे गौवंश को संक्रमण से बचाने के लिए मिलकर बेहतर प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है।

सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निम्बाहेड़ा में कई विकास कार्य कराए गए। जिला अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास भी इसी कड़ी में बड़ा कदम है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब मन अच्छा होता है, तो सारे कार्य अच्छे होते हैं। आज ग्रामीण ओलिंपिक में बेटियां और माताएं-बहनें भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। सरकार निरंतर ऐसे आयोजन कराएगी। युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेलों के आज तक का सबसे अधिक विकास कार्य वर्तमान सरकार में कराया गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य की फ्लैगशिप योजनाएं पूरे देश में मॉडल बनकर उभरी हैं। आने वाला बजट भी राजस्थान के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा।

समारोह में राजस्थान राज्य धरोहरण संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, प्रतापगढ़ विधायक श्री रामलाल मीणा, नगर परिषद सभापति श्री संदीप शर्मा, पूर्व विधायक श्री प्रकाश चौधरी, श्री शंकर लाल बैरवा, संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, खिलाड़ी और आमजन उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com