Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023RE

Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए जारी की दो उम्मीदवारों की सूची

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने आज 3 नवंबर को चौथी सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने अपनी चौथी सूची में दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान बीजेपी की चौथी कैंडिडेट लिस्ट जारी।

  • दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान।

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। इसी बीच सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 3 नवंबर को चौथी सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने अपनी चौथी सूची में दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें टोडाभीम (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से राम निवास मीना और शेओ निर्वाचन क्षेत्र से स्वरूप सिंह खारा शामिल हैं।

बता दें कि, भाजपा ने राजस्थान चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 58 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इस सूची में वसुंधरा राजे खेमे का दबदबा दिखा था, जिनमें कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक सचिन पायलट के खिलाफ टोंक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता का नाम भी शामिल था। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने तीन लिस्ट जारी कर कुल 182 उम्मीदावारों के नाम की घोषणा कर दी है। अब चौथी लिस्ट जारी होने के बाद 184 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं, अब 16 सीटों पर पार्टी को प्रत्याशियों का एलान करना है।

आपको बता दें कि, राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा के लिए मतदान होना है। 6 नवंबर तक चुनाव में दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करना है। यही कारण है कि, भारतीय जनता पार्टी अब तक चार सूचियों में 184 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co