नागौर किसान रैली
नागौर किसान रैलीAkash Dewani - RE

नागौर किसान रैली: मंत्री हेमाराम ने सुनाई सीएम को खरी खोटी, कहा– "सचिन पायलट की वजह से ही बनी थी सरकार"

नागौर,राजस्थान। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नागौर में किसान रैली को संबोधित कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने बिना नाम लिए अशोक गहलोत पर निशाना साधा।

नागौर,राजस्थान। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नागौर में किसान रैली को संबोधित कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। किसान रैली में सचिन पायलट ने मोदी सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलकर सत्ता में बैठे होते हैं।

पायलट से पहले गहलोत सरकार में वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने बिना नाम लिए अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में जो कांग्रेस को सरकार 4 साल पहले बनी थी, वो सचिन पायलट की वजह से ही बनी थी। सम्मेलन में पायलट समर्थक विधायक वीरेंद्र चौधरी और मुकेश भाकर भी मौजूद थे।

सचिन पायलट का भाजपा पर निशाना

सचिन पायलट ने अपने संबोधन में भाजपा और मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया,उन्होंने कहा की "भाजपा ने किसानों से को दो गुनी आय करने का वादा किया था, लेकिन 3 काले कानून बनाए गए। देश की जनता पर मोदी सरकार के पहले 56 लाख करोड़ का कर्ज था जो अब बढ़ कर 1 लाख करोड़ का हो गया है।"

सचिन पायलट ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि "झूठ बोलकर भाजपा के लोग सत्ता में काबिज हो गए है।अग्निवीर योजना में 4 साल में छुट्टी कर दी जाएगी। नोटबंदी कर दी, जीएसटी खोल दिया और महंगाई बढ़ गई हैं।"

उन्होंने आगे कहा की "भाजपा के लोगो को जज्बात का पता नही है क्योंकि वे विभाजन पर वोट लेना चाहते हैं। पिछली यूपीए सरकार की तारीफ कर सचिन पायलट ने को उनकी पिछली पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में 14 करोड़ से ज्यादा लोगो को गरीबी रेखा से उठाया था।"

महंगाई और संप्रदायवाद पर बोले सचिन पायलट

पायलट ने कहा कि "भाजपा के लोग झूठे सपने दिखाते है और वे भावनाओं को भड़का कर वोट लेते हैं। भगवान राम का नाम लेकर वे अपनी राजनीति करते है, लेकिन सबसे ज्यादा राम राम मैं बोलता हूं। महंगाई पर पायलट ने कहा कि पेट्रोल डीजल देसी घी से ज्यादा महंगा हो गया, गैस सिलिंडर 1200 का हो गया है, सरसो तेल महंगा हो गया हैं।'"

आरपीएससी पेपर लीक मामले में बोले पायलट

सचिन पायलट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में अपनी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "छोटे-छोटे दलालों को पकड़ने से अच्छा है सरगनाओं को पकड़ा जाए। हमारे युवा विपरीत परिस्थिति में मेहनत करता हैं।'"

वन मंत्री हेमाराम चौधरी की सीएम गहलोत और राज्य सरकार को खरी खोटी

वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि "सचिन पायलट की मेहनत की वजह से ही कांग्रेस की राजस्थान में सरकार बनी, लेकिन आज पायलट महज़ एक विधायक हैं। बुजुर्गो को अब युवाओं के लिए अपना स्थान छोड़ देना चाहिए, और अगर ऐसा नहीं होता है तो युवा धक्का मारकर अपनी जगह बना लेंगे और ऐसा होने से बुजुर्गो की क्या शाम रह जाएगी?"

हेमाराम चौधरी ने सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा की "अपने जीवन में उन्होंने पायलट जैसा नेता नहीं देखा है,जिनकी बिना किसी पद में रहते हुए भी लोगों में इतनी लोकप्रियता हैं।"

हेमाराम चौधरी ने सीएम गहलोत पर सीधे प्रहार करते हुए आगे कहा की:

'मेरी उम्र अब 75 हो गई है,फिर भी मैं इस चुनाव में पद के लिए डाटा रहूं और दूसरो को मौका ना दूं तो यह कहां तक उचित है। दूसरे को मौका मिलना चाहिए। आज हमारे युवा भी यह सपना देखते हैं की उन्हे भी मौका मिलेगा,वह भी एक दिन चुनाव लड़ेंगे, मंत्री और विधायक बनेंगे। हम पुराने लोग जो सन 1980 से सत्ता और संगठन में बैठे हुए हैं,उन्हे विचार करने की जरूरत है।'

मंत्री हेमाराम ने बिजली और किसान के मुद्दे पर अपनी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की:

किसानों और बिजली की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है,हम अभी सरकार में है इसीलिए कुछ बोल नहीं सकते हैं। किसानों की फसल बिना सिंचाई के जल रही है और लोगों के फोन आते है की उन्हे बिजली नहीं मिल रही हैं। सरकार को किसान और बिजली की दिक्कतों का निवारण करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com