रावतसर-सरदारशहर हाईवे में कार और ट्रक में भिड़ंत- 5 लोगों की मौत
हनुमानगढ़, राजस्थान। साल की आखरी रात को हर कोई नए साल का स्वागत कर रहा था लेकिन हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव में नए साल का जश्न मातम में बदल गया, क्योंकि रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में गांव के 5 युवकों की मौत हो गई और 1 मौत से जंग लड़ रहा है। पांचों मृतको का परिवार गम में डूबा हुआ है। कार में 6 लोग सवार थे जिसको एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मृत व्यक्तियों के नाम बबलू, नरेश,राजू, दानाराम और मुरली हैं। अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कैसे हुआ हादसा?
पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा बिसरासर गांव में गौशाला के पास हुआ था और सभी मृतक बिसरासर गांव के ही थे। ईंटों से भरा हुआ ट्रक पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव से निकली कार अचानक हाईवे पर आ गई, जिसके कारण तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक कार से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे के बाद ट्रक भी मौके पर ही पलट गया और हाईवे पर ईंटें बिखर गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, हादसा कल रात का है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पूरी तरह टूटी हुई कार मिली। पुलिस ने गाड़ी में बैठे 6 लडको को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद 5 युवकों को मृत घोषित कर दिया और एक घायल युवक को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया।
इस साल राजस्थान में 4780 लोगों ने खोई सड़क हादसे में जान-
प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़क हादसे नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर हो रहे हैं, आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में पिछले साल 2021 में जनवरी से मई तक कुल 8709 सड़क हादसे हुए जिनमें 4059 लोगों की मौत हुई, वहीं 8216 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं 2022 में जनवरी से मई तक 10105 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 4780 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 10107 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।