शराब की काला बाजारी पर राजस्थान पुलिस सख्त, लापरवाही करने वाले 17 एसएचओ पर एक्शन
जयपुर, राजस्थान। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्र द्वारा राज्य में शराब की काला बाजारी को लेकर सख्त एक्शन लिया है। अब जो भी लोग शराब की लत के कारण रात के समय में ब्लैक में शराब खरीदा करते थे, उन व्यक्तियों पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल, राज्य में सभी शराब की दुकानों और ठेको को बंद करने का नियम था, जिसके चलते शराब की लत वाले व्यक्ति रात के समय भी बंद दुकानों से छिपकर शराब खरीदा करते थे और रात भी शराब बेचा करती थी।17 इलाकों के एसएचओ पर कार्यवाही की जा रही है।
रात में होती है शराब की काला बाजारी
राजस्थान की 7500 दुकानों के लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही आदेश निकाल रखे हैं कि, ये दुकानें रात आठ बजे से पहले बंद करनी होंगी। दुकानें बंद हो जाती हैं, लेकिन रात आठ बजे के बाद शराब की काला बाजारी शुरू हो जाती है। दुकानदारों द्वारा दुकानों के झरोखों से शराब की सप्लाई ज्यादा कीमतों पर की जाती है।
17 एसएचओ पर हो रहा एक्शन
शराब की काला बाजारी पर लापरवाही करने वाले 17 SHO अब डीजीपी उमेश मिश्र के रडार में आ गए हैं, क्योंकि इन दुकानों के देर तक खुलने के लिए आबकारी विभाग के साथ ही एसएचओ भी जिम्मेदार है। राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने एक डिकॉय (फंदा) ऑपरेशन कराया और प्रदेश भर में 17 एसएचओ को लापरवाही करने के मामले में रडार पर ले लिया।
अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर एक्शन लिया जा रहा है। आठ बजे के बाद जिन भी एसएचओ के इलाके में शराब की दुकानें खुली मिली हैं उन पर एक्शन लेने की शुरुआत कर दी है साथ ही सभी जिलों के एसपी को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि,, आठ बजे के बाद जो भी शराब लेने या शराब बेचने वाला मिलता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया जाए।
इन जिलों पर हुआ डिकॉय ऑपरेशन
पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ के टाउन, बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी, कोलगेट व नोखा, सिरोही के शिवगंज व पाली के बैर व जैतारण, जोधपुर पूर्व के रातानाडा, जोधपुर पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर एवं चूरू के कोतवाली व सुजानगढ़ क्षेत्रों में यह ऑपरेशन किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु एवं चित्तौड़गढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।