PM की सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट
PM की सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट Raj Express

राजस्‍थान: PM की सभा में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट- 6 की मौत

राजस्‍थान में चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए है।

हाइलाइट्स :

  • राजस्‍थान के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा

  • सड़क हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत

  • हादसे पर CM अशोक गहलोत ने दुख जताया

राजस्‍थान, भारत। राजस्‍थान में चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में आज रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दौरान पुलिसकर्मियों की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए है।

बताया जा रहा है कि, हादसे के शिकार हुए पुलिसकर्मी वीआईपी ड्यूटी के लिए झुंझुनूं जा रहे थे, तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि, गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं, घायल जवानों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं एक को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर घायल सुखाराम को रैफर किया है। हादसे पर CM अशोक गहलोत ने दुख जताया है।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, आज सुबह-सुबह चुरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्रप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

हादसे के बारे में पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर झुंझुनूं जा रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co