G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान
G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बयानSocial Media

G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जारी किया बयान

आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पर बड़ा बयान जारी किया है।

राजस्थान, भारत। आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पर बड़ा बयान जारी किया है। वो अपने इस बयान के चलते चर्चा में हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही यह बात:

G20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, "ये अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि भारत को G20 समूह की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। सालभर में लगभग 200 से ज्यादा कार्यक्रम और बैठक होंगी, जिसमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी।"

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि, "पहले ऐसी बैठकें केवल देश की राजधानी और बड़े शहरों में होती थी, लेकिन पीएम ने देश के 80 अलग-अलग स्थानों में इस तरह की बैठकें हो ये सुनिश्चित किया है, हम सौभाग्यशाली है कि, जोधपुर को भी उनमें से एक बैठक करने का अवसर दिया गया है।"

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने बयान में आगे कहा कि, "पूरा शहर विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत करें और मैं शहरवासियों से अनुरोध करता हूं कि, शहर की साफ-सफाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने में काम करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co