नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पद लिए निकली वेकेंसी
नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पद लिए निकली वेकेंसीPriyanka Sahu - RE

Rajasthan Job Vacancy: नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पद लिए निकली वेकेंसी

Job Vacancy: स्वास्थ्य विभाग में 3309 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें 12वीं पास कैंडिडेट्स से लेकर नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा कर चुके 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे।

Rajasthan Job Vacancy: राजस्थान में चुनाव नजदीक आते है सरकार बेरोजगारों के बारे में अक्सर सोचना शुरू कर देती है इसी तर्ज पर राजस्थान में भी अब सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वेकेंसी निकाली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में 3309 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें 12वीं पास कैंडिडेट्स से लेकर नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा कर चुके 18 से 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकेंगे।

1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट 31 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। पहले आवेदन कि आखिरी तारीख 23 दिसंबर निर्धारित की गई थी।तकनिकी समस्या की वजह से काफी कैंडिडेट्स फॉर्म नही भर पा रहे थे तो स्वास्थ्य विभाग ने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को तीसरी बार आगे बढ़ा दिया है।

नर्सिंग ऑफिसर

राजस्थान में 1289 पदों पर निकली नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही,कैंडिडेट्स को भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरुरी है।18 से 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं कैंडिडेट्स की आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

फार्मासिस्ट

2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास होना जरुरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) कोर्स की डिग्री या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री (B.Pharma) होनी जरुरी है।18 से 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं कैंडिडेट्स की आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

मेरिट के आधार पर पोस्टिंग

नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

कैंडिडेट्स भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संसथान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वेबसाइट में जाकर sihfwrajasthan पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन कर उसमे सही जानकारी भरे। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर,कैटेगरी के अनुसार परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसकी फीस भरने की रसीद और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com