पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए न्याय : सचिन पायलट
जयपुर, राजस्थान। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले (Ramprasad Meena Suicide Case) की पूरी ईमानदारी से निष्पक्ष जांच हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
सचिन पायलट ने गुरुवार सायं यहां चांदी की टकसाल पहुंचकर मृतक रामप्रसाद मीणा (Ramprasad Meena) के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जब किसी की मृत्यु होती है तो दुःख सभी को होता है, आदिवासी समुदाय (Tribal Community) के व्यक्ति ने आत्महत्या (Suicide) की, यह हम सभी के लिए बड़े दुःख की बात है, हम मृतक के परिजनों से मिले हैं, हम यहां दुःख बाटने आए है, इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और पूरे प्रकरण की पूरी ईमानदारी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष होकर जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में लगे आरोपों आदि सबकी जांच की जानी चाहिए और सच्चाई का पता लगाया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि पीड़ित कोई भी हो, पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि न्याय मि्लता दिखेगा तो पीड़ित परिवार को भरोसा होगा। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान हैं लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय मिले और मामले में निष्पक्ष जांच हो , यह हम सबकी सामूहिक कोशिश होनी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में इतनी देरी नहीं होनी चाहिए और शीघ्र जांच होनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।