पानी की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
पानी की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्नSocial Media

पानी की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जयपुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के आखिरी दिन आज रसायनज्ञों को लैब में इंटरनल ऑडिट एण्ड एनएबीएल एक्रेडिशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

जयपुर। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (Quality Council Of India) द्वारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन (National Water Life Mission) के तहत जयपुर (Jaipur) में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के आखिरी दिन आज रसायनज्ञों को लैब में इंटरनल ऑडिट एण्ड एनएबीएल (NABL) एक्रेडिशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है।

कार्यशाला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) में पानी की गुणवत्ता जांच की जिम्मेदारी संभालने वाले 30 रसायनज्ञों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी बिल्डिंग सेल के डायरेक्टर आलोक जैन एवं वॉटर क्वालिटी एक्सपर्ट नीरज कांत पाण्डे ने प्रतिभागियों को पानी की गुणवत्ता में सुधार तथा एनएबीएल (NABL) प्रयोगशालाओं की महत्व की जानकारी दी।

मुख्य रसायनज्ञ एच. एस. देवन्दा (Chief Chemist HS Devanda) ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला में रसायनज्ञों को जल गुणवत्ता जांच की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई है। समापन सत्र में यूनिसेफ के वॉश ऑफिसर श्री नानक संतदासानी (UNICEF Wash Officer Shri Nanak Santdasani) ने भी सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पानी की गुणवत्ता जांच के लिए 33 प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं जो अंतर्राष्ट्रीय मानक पर एनएबीएल (NABL) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले पेयजल की गुणवत्ता की जांच इन लैब (Labs) के माध्यम से की जाती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com