सार्वजनिक पद पर PM मोदी के 2 दशक, राजनाथ सिंह ने की उनके नेतृत्व की तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकतंत्र प्रदान करने पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया और कहा- लोकतंत्र में Debate, Discussions और Deliberations का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।
सार्वजनिक पद पर PM मोदी के 2 दशक, राजनाथ सिंह ने की उनके नेतृत्व की तारीफ
सार्वजनिक पद पर PM मोदी के 2 दशक, राजनाथ सिंह ने की उनके नेतृत्व की तारीफRajexpress

दिल्‍ली, भारत। सार्वजनिक पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दशक पूरे हो गए हैं, इस अवसर पर आज शुक्रवार को रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित ‘लोकतंत्र प्रदान करना’ सरकार के प्रमुख के रूप में नरेंद्र मोदी के दो दशकों की समीक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया।

मोदी की क्या भूमिका रही है इस पर चिंतन और मंथन :

लोकतंत्र प्रदान करने पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा- भारतीय लोकतांत्रिक परम्परा और प्रक्रिया को समझने और समझाने का जो काम प्रबोधिनी द्वारा किया जा रहा है, उसकी मैं भरपूर सराहना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि, जो काम वे कर रहे हैं उसे यूं ही आगे भी पूरी तरह जारी रखेंगे। Delivering Democracy: Reviewing Two Decades of Narendera Modi as Head of the Government'। यानि एक तरह से 21वीं शताब्दी में भारत के लोकतंत्र ने कैसी करवट ली है और इस बदलाव में एक व्यक्ति यानि हमारे लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी की क्या भूमिका रही है इस पर चिंतन और मंथन।

लोकतंत्र मे Debate, Discussions और Deliberations का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। यह एक स्वस्थ और जीवंत लोकतंत्र का परिचायक भी होता हैं, और पूरक भी। 7 क्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकार के मुखिया के रूप में सार्वजनिक जीवन में 20 वर्ष पूरे किए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मोदीजी के सामने निरंतर-नित्य नई चुनौतियाँ आती रहीं :

राजनाथ सिंह ने बताया- अगर हम मोदीजी के इस 20साल के सफर को देखें, तो पाएंगे कि उनके सामने निरंतर-नित्य नई चुनौतियाँ आती रहीं। पर उन्होंने जिस तरह से उन चुनौतियों का सामना किया वो Effective Leadership और Efficient Governance की केस स्टडी के रूप मे मैनेजमेंट स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए। प्रथम विश्व युद्ध को जीतने के बाद ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कहा था कि, हमारे सामने जो सबसे बड़ा Opposition है वो है "Opposition of Circumstances and Events" का। यानि प्रतिकूल परिस्थितियाँ और घटनाएँ की चुनौती।

राजनाथ सिंह के संबोधन की बातें-

  • गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनके सामने सबसे पहली बड़ी चुनौती भुज में आए भूकम्प के बाद शहर को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने की थी। मोदी जी ने उस आपदा को सही मायने में अवसर के रूप मे देखा और कच्छ को एकदम नया स्वरूप प्रदान किया।

  • उन्होंने वहां सिर्फ इस दृष्टि से Local Bodies में अधिकारियों की नियुक्तियां की। Urban Planning पर एक Integrated Approach लिया और उसका परिणाम यह हुआ कि, गुजरात के शहर अपने एक नए स्वरूप में उभर कर सामने आए।

  • जहां एक ओर अटलजी ने देश भर में बड़े-बड़े हाइवे-एक्सप्रेसवे बनाने की शुरूआत की। देश भर के गांवों को ‘क्वालिटी रोड’ से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की। वहीं दूसरी ओर मोदीजी गुजरात में Urban Planning की नई परिभाषा गढ़ी।

  • मोदीजी गुजरात में अनेक योजनाएं लांच करते हुए लोगों की समस्याओं का स्थायी समाधान दे रहे थे। मैं एक योजना की चर्चा विशेष रूप से करना चाहूंगा क्योंकि 2004-5 तक का समय देश में Power Shortage की समस्या से काफी प्रभावित था।

  • गुजरात में इस समस्या से निपटने के लिए Structural Reform हुए और मुझे याद है कि, मुख्यमंत्री ज्योर्तिग्राम योजना के माध्यम से गुजरात के हर गांव में 24 घंटे तीनों फेज में बिजली देने का उपक्रम शुरू हुआ।

  • नरेन्द्र भाई मोदी की ज्योर्तिग्राम योजना बेहद कामयाब रही। उनके नेतृत्व में गुजरात के हर एक गांव, कस्बे और शहर को एक कल्पनाशील विकास का हिस्सा बनाया गया। लोगों को इस Development Project को Own करने और उसमें अपना पूरा योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया, Incentive दिया गया। चुनौतियों को अवसर में बदला गया।

  • मोदी जी ने इस अवधारणा को एक कड़ी चुनौती दी। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में उद्योग और उद्यमियों को पहचाना और उसका सम्मान भी किया। Support भी किया Promote भी किया।

  • लंबे समय तक इस देश में व्यापार, उद्योग और व्यवसाय को बढ़ावा देने से परहेज किया गया। माना जाता था कि अगर आप Business और Industry के साथ खड़े हैं तो आपका Social Commitment Weak है।

  • मोदी जी ने गुजरात में Vibrant Gujarat Summit की शुरुआत की थी। उद्देश्य था राज्य के लिए अधिक से अधिक Investment Attract करना, जिससे रोजगार के नए-नए अवसर पैदा हो। आज गुजरात पूरे भारत में उद्यम और उद्यमशीलता का एक मॉडल बन चुका है। उससे अन्य राज्यों ने भी प्रेरणा ली है।

  • मोदीजी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धान्त के आधार पर गुजरात में पंथ निरपेक्षता की नई राजनीतिक इबारत लिखी। गुजरात को समग्र विकास के पथ पर आगे ले जाते हुए मोदी जी ने समाज के प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए काम किया।

  • साथियों, केन्द्र में अटलजी ने भी विकास और सुशासन की दृष्टि से काफी अच्छे काम किए थे मगर दुर्भाग्यवश 2004 में NDA की हार से उन्हें अपने काम को और मजबूती देने का मौका नहीं मिला।

  • भारतीय लोकतंत्र में जनता के बीच भाजपा ने अपनी विकास और सुशासन की छवि बना ली थी इसलिए केन्द्र में सरकार न रहने के बावजूद जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें थीं, वहां ऐसा मजबूत ‘डिलीवरी मेकेनिज्म’ बनाया गया ताकि जनता हमारी प्रतिबद्धताओं और प्राथमिकता को स्पष्ट रूप से देख सकें।

  • उस समय केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली UPA सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से लोग ऊबे हुए थे। उन्हें एक 'Credible Alternative' की तलाश थी। बाकी किसी दल में वह सामर्थ्य नही था कि कांग्रेस को चुनौती दे सकें।

  • देश को नया नेतृत्व चाहिए था और यह भी सच है कि भारत में भाजपा और वामपंथी दलों को छोड़ बाकी सारे राजनीतिक दल एक ‘फैमिली एंटरप्राइज़’ है।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की जिस खूबी ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है वह है, उनकी निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता और उनकी कल्पना शक्ति ने।

  • पहले पार्टी अध्यक्ष के रूप में और बाद में केन्द्र में मंत्री के रूप में उनके साथ-साथ काम करते हुए मैंने जिन बातों को महसूस किया है उनमें से कुछ की चर्चा मैं आज के इस अवसर पर जरूर करना चाहूंगा।

  • भाजपा-जनसंघ की विकास यात्रा में धारा 370 का समापन एक ऐसा मुद्दा था जिसको खत्म करना लगभग असंभव सा माना जा रहा था। बहुत से लोग यह आशंका करते थे कि यदि धारा 370 को समाप्त किया गया तो कश्मीर जल उठेगा। जो घटनाएं हाल में हुई भी है वे भारत विरोधी ताकतों की छटपटाहट का नतीजा है। कश्मीर घाटी में आतंकवादियों का मनोबल टूट चुका है। अब पाकिस्तान भी लाख चाहने के बावजूद कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन नहीं जुटा पा रहा है।

  • आतंकवाद के खिलाफ मोदीजी ने भारत के रवैए को Redesign और Redefine किया है। याद करिए, पहले की सरकारों में आतंकवादियों के खिलाफ कैसा नरम रवैया रखा जाता था। आतंकी घटनाएं होती थी तो उनको ‘सेफ पैसेज’ देने की बात होती थी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने या न खेलने पर बात होती थी।

  • अब हम मैच खेलने या न खेलने की भी बात नही करते क्योंकि हमने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ अब कारवाई सीमा के इस तरफ तो हो रही है, जरूरत पड़ने पर सीमा पार भी हो रही है। आतंकवाद की तरह देश में नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद पर भी पिछले साढ़े सात वर्षों में लगाम लगी है। देश की आतंरिक और बाह्य सुरक्षा में जो 'Paradigm Shift' है वह प्रधानमंत्री मोदी के कड़े फैसले लेने की क्षमता का नतीजा है।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एक 'Pragmatic Approach' की बात तो जनसंघ के जमाने से चली आ रही थी। भारत को परमाणु परीक्षण करना चाहिए यह एक राजनीतिक प्रस्ताव साठ के दशक में पारित किया था। अटलजी ने परमाणु विस्फोट करके जनसंघ के उसी राष्ट्रीय संकल्प को पूरा किया था।

  • अब अग्नि का सफल परीक्षण किया गया है। मगर यह किसी को डराने के लिए नहीं है। एक ताक़तवर देश का ताकतवर देश सम्मान करते हैं। हम वसुधेव कुटुम्बकम में विश्वास रखते हैं। संघीय व्यवस्था को ध्यान में रखते ही जब मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने एक तरफ Planning Commission की Outdated संस्था समाप्त की वहीं 14th Finance Commission की रिपोर्ट को लागू करते हुए Total Tax Collection के राज्यों की भागीदारी 32 फीसदी से बढ़ा कर 42 फीसदी कर दी है।

  • भारत जैसे देश में लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि यहां की 135 करोड़ जनता में जो लोग गरीब है उन्हें भी मान-सम्मान, स्वाभिमान का जीवन जीने का मौका मिले। यह मोदी जी के अपने जीवन का अनुभव था जो उन्होंने राष्ट्र निर्माण और लोक कल्याण की अपनी नीतियों के रूप में अनुवादित किया। मोदीजी अच्छे से समझते हैं कि गरीबी कई तरह के अभावों में प्रदर्शित होती हैं। वो समझते हैं कि यहाँ One-Size-Fits-All वाला Solution नहीं चलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co