बेंगलुरु में राजनाथ सिंह
बेंगलुरु में राजनाथ सिंह Social Media

बेंगलुरु में राजनाथ सिंह ने वार्षिक रक्षा नवाचार कार्यक्रम मंथन 2023 का उद्घाटन किया

कर्नाटक के बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंदन सिंह वायु सेना कन्वेंशन सेंटर में वार्षिक रक्षा नवाचार कार्यक्रम मंथन 2023 के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कही यह बातें...

कर्नाटक, भारत। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे हैं, जहां वे चंदन सिंह वायु सेना कन्वेंशन सेंटर में वार्षिक रक्षा नवाचार कार्यक्रम मंथन 2023 के उद्घाटन में शामिल हुए।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा- हमारे देश में  start-ups को लेकर पिछले कुछ वर्षों, में जो एक environment बना है, मैं देख रहा हूँ कि हमारे युवाओं के लिए वह किसी वरदान से कम नहीं हैंI 7-8 साल पहले हमारे देश में start-ups की संख्या उँगलियों पर गिनी जा सकती थीI पर आज इनकी संख्या लगभग एक लाख तक पहुँचने वाली है। सौ से ऊपर तो Unicorns हमारे देश के युवाओं ने खड़े कर दिए हैंI यह हमारे देश में newly created start-up ecosystem की importance तो बताता ही है, साथ ही हमारे youth के भीतर भी आए नए जोश, और कुछ नया कर गुजरने के जूनून को भी showcase करता है।

पहले एक कहावत कही जाती थी, कि 'नया नौ दिन का, पुराना सौ दिन का।' पर Science & Technology के क्षेत्र में रोज़ाना नए होते innovations ने, इस कहावत को कहीं पीछे छोड़ दिया है। आज हमारा देश, युवाओं को अगर कुछ नया सोचने, और कुछ नया कर दिखाने के लिए support कर रहा है, तो इसका कोई छोटा मतलब नहीं है। इसका बस यह मतलब नहीं है कि हमारे युवा अपने पैरों पर खड़े हो जाएं या हमारे युवाओं को रोजगार मिल जाए बल्कि इससे कहीं अधिक है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • Start-up मंथन, Indian Defence start-up ecosystem के विकास की यात्रा का एक शानदार उत्सव है। यह हमारे initiative “Innovations for Defence Excellence” यानी iDEX की सफलता का सूचक है। iDEX ने अब तक अनेक home-grown technologies को develop होने और आगे बढ़ने में मदद की है।

  • iDEX अब तक सैकड़ों की संख्या में innovators को market में introduce कर चुका हैI इस प्रकार हजारों skilled, और semi-skilled भारतीयों को direct, और indirect रूप से employment generation में मदद मिली है। iDEX को Innovation category के तहत PM Award से सम्मानित किया गया हैI iDEX Winners का business expand होगा, तो देश में लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगाI इस तरह यह हमारे देश के अनेक नागरिकों की, socio-economic condition को बेहतर करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।

  • रक्षा मंत्रालय ने iDEX start-ups और MSMEs से procurement के लिए एक simplified, और fast track procedure को भी मंजूरी दी है। iDEX ने Defence ecosystem में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए रास्ते खोले हैं। हमारे नए entrepreneurs को, larger projects के development के लिए encourage करने के लिए, हमने अब तक दी जा रही grants को भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह हमारे innovators, और start-ups की मेहनत, लगन, और उनके प्रोत्साहन के लिए सरकार के support को दिखाता है।

  • आज मुझे  Defence India Start-up Challenge, यानी DISC-9 के launch की घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है। हर बार की तरह इस बार भी, युवाओं के सामने अनेक चुनौतियाँ रखी गई हैंI मैं DISC-9 की सफलता की कामना करता हूं।

  • अगर हमें विकास करना है, तो competition को हमें re-define करना होगा। अगर हम पुरानी technologies और पुराने systems से आगे बढ़ने के बारे में सोचेंगे, तो हम उन देशों से दो century हमेशा ही पीछे रहेंगे। इसलिए आज आवश्यकता है कि हम नए तरीकों से सोचें और उन तरीकों के अनुसार आगे बढ़े। एक दूसरी बात, कि जो पारंपरिक चीजें चली आ रही हैं, उसमें हमारा प्रयास हो कि हम कुछ नया करें। इसका एक बड़ा उदाहरण, हमारे देश में विकसित UPI payment method है। यह method पूरी दुनिया को भारत की देन है, जिसे आप जैसे युवाओं ने ही develop किया है।

  • हमें अगर next generation Industrial Revolution लानी है, तो, या तो हम नई चीजें करें, या फिर चली आ रही चीज़ों को नए तरीके से करने का प्रयास करें। Moral of the story, कि हम innovation करें। Innovation यानी, नए तरीके से सोचना, जो कि आप जैसे युवा भलीभाँति कर सकते हैं। अगर हमें, अन्य देशों से आगे निकलना है, तो नए लोगों, और Start-ups को सामने आना आवश्यक है। मेरी नज़र में Start-up का अर्थ है, new energy, Start-up का अर्थ है, New Commitment, और Start-up का अर्थ है, New Enthusiasm.

  • आज, आज़ादी के 75 सालों के बाद हमें अवसर मिला है, कि ‘Design our Destiny’ के पथ पर आगे बढ़ें। आगे से हमारा मंत्र होना चाहिए ‘Design our Destiny’ यानि हम अपने पुरुषार्थ, अपनी क्षमताओं और अपने संकल्प से अपनी Destiny के Design की ओर आगे बढ़ें; उसका निर्माण करें।

  • हमारी destiny है आने वाले 25 वर्षों में दुनिया की top economy बनना; हमारी destiny है दुनिया की Science & Technology superpower बनना। ‘अमृत काल’ ही इसके लिए सर्वोत्तम काल है, और आप जैसे युवा ही देश की Destiny के सर्वोत्तम Designer हैं। Developer हैं!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com