कोरोना को भगाने का एक ओर नया हथियार- DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG लॉन्च

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च की है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।
कोरोना को भगाने का एक ओर नया हथियार- DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG लॉन्च
कोरोना को भगाने का एक ओर नया हथियार- DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG लॉन्चSocial Media

दिल्ली, भारत। भारत में महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने जबरदस्‍त हाहाकार मचा है और इस वायरस से लड़ने के लिए भारत में वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया गया है। अब वैक्‍सीन भी आ चुकी है। तो वहीं, कोरोना वैक्‍सीन की थोड़ी किल्‍लतें और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज 17 मई को DRDO एवं DRL द्वारा तैयार की गई एंटी कोरोना दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) लॉन्च हुई है।

राजनाथ सिंह ने लॉन्च की एंटी कोविड दवा 2DG :

आज 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एंटी कोविड दवा 2-DG की पहली खेप लॉन्च की है। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। एंटी कोविड-19 दवा का पहला बैच लॉन्च करने के बाद राजनाथ सिंह ने अपने विचार भी साझा किए।

DRDO एवं DRL द्वारा तैयार की गई, 2-deoxy-D-glucose (2-DG) ड्रग कोविड में प्रभावकारी सिद्ध होगी। यह हमारे देश के scientific prowess का एक बड़ा उदाहरण है। इसके लिए मैं DRDO, और इस ड्रग की R&D से जुड़ी सभी संस्थाओं को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ड्रग के बारे में राजनाथ सिंह द्वारा कही गई बातें-

  • इस ड्रग के बारे में मैं कहूँगा कि यह आशा और उम्मीद की एक नई किरण है। लेकिन अभी हमें निश्चिंत होने की जरूरत नहीं है और न ही थकने और न ही थमने की जरूरत है। क्योंकि यह wave दूसरी बार आई है और आगे भी इस बारे में कुछ निश्चित नहीं है। हमें पूरी सतर्कता के साथ कदम आगे बढ़ाने होंगे।

  • हमने हर समय स्थिति को हमने काफी गंभीरता से लिया है। चाहे वह oxygen supply का मामला हो, medicines का मामला हो, ICU beds की बात हो या cryogenic tankers की व्यवस्था की बात हो, एक collective effort किया गया है जिसका अच्छा परिणाम सामने आया है।

  • अब तक हम डिफेंस के क्षेत्र में डीआरडीओ और प्राइवेट पार्टनरशिप की बात करते थे। आज हेल्थ के सेक्टर में भी डीआरडीओ और प्राइवेट सेक्टर की पार्टनरशिप का इतना अच्छा परिणाम देख कर मुझे वाकई बहुत खुशी हो रही है।

  • मुझे बताया गया, कि इसके प्रयोग से सामान्य उपचार की अपेक्षा लोग ढाई दिन जल्दी ठीक हुए हैं। साथ ही ऑक्सीजन dependency भी लगभग 40 फ़ीसदी तक कम देखने को मिली है। इसका पाउडर फॉर्म में होना भी इसकी एक बड़ी खासियत है। इसे ORS घोल की तरह इसका इस्तेमाल लोग बड़ी आसानी से कर सकेंगे।

  • यहां उपस्थित सभी संस्थानों के प्रमुखों से मैं, कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आग्रह करता हूं। आप सभी लोगों के सम्मिलित प्रयासों से यह देश, बड़े से बड़े संकटों का सामना कर सकेगा, उसमें विजयी हो सकेगा, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है।

2-DG दवा के बारे में जानकारी :

DRDO की एंटी कोविड दवा 2-DG जब लॉन्च हो चुकी है, तो इसकी जानकारी भी होना जरूरी है। तो बताते चलें कि, '2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज' दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया गया है और हाल ही में क्लीनिकल-ट्रायल में पास होने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। बताया जा रहा है कि, ये दवा पाउडर फॉर्म में उपलब्ध है, यानी मरीजों को इसे पानी में घोलकर पीना होगा।

बता दें कि, भले ही देश में कोरोना की वैक्‍सीन आ चुकी है, लेकिन फिर भी सभी लोगों को वैक्‍सीन लेने के बाद सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतना काफी जरूरी है। भारत में अब कोरोना को परास्‍त करने के लिए एक नहीं बल्कि 3-4 वैक्‍‍‍‍‍सीन हो चुकी है। इससे पहले अभी तक 'कोविशील्ड और कोवैक्सीन' का उपयोग हो रहा था और रूस की वैक्‍सीन स्पुतनिक V भी भारत आ चुकी है और अब डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG भी लॉन्‍च हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com