आत्मनिर्भर पहल आगे बढ़ाने राजनाथ ने किए रक्षा क्षेत्र से जुड़े अहम ऐलान

राजनाथ सिंह ने कहा, मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ा रहा है, इसके तहत 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, इसके लिए एक सूची तैयार की गई है।
आत्मनिर्भर पहल आगे बढ़ाने राजनाथ ने किए रक्षा क्षेत्र से जुड़े अहम ऐलान
आत्मनिर्भर पहल आगे बढ़ाने राजनाथ ने किए रक्षा क्षेत्र से जुड़े अहम ऐलानSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी के संकटकाल के दौर में 'आत्‍मनिर्भर भारत' पर काफी जोर दिया जा रहा हैं, भारत सरकार की आत्मनिर्भरता की पहल के बाद इस दिशा में कदम बढ़ते जा रहे हैं। लद्दाख में LAC पर चीन के साथ तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण ऐलान किया है, जो काफी अहम माना जा रहा है।

101 उपकरणों के आयात पर रोक :

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज महत्वपूर्ण ऐलान में कहा है कि, "रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर की पहल को आगे बढ़ाने के लिए कदम बढ़ा रहा है। इसके तहत 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। रक्षा क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 स्तंभों अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रचर, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग के आधार पर एक 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए एक स्पष्ट आह्वान किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री ने 'आत्मनिर्भर भारत' के नाम से एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

परामर्श के बाद सूची तैयार :

राजनाथ सिंह ने कहा, ''रक्षा मंत्रालय ने यह सूची सशस्त्र बलों, सार्वजनिक और निजी उद्योग सहित सभी हितधारकों के साथ कई दौर के परामर्श के बाद तैयार की गई है। इस दौरान भारतीय उद्योग की वर्तमान और भविष्य की क्षमताओं का आंकलन भी किया गया। तीनों सेनाओं ने 260 योजनाओं के तहत इन सामानों का अप्रैल 2015 से अगस्त 2020 के बीच 3.5 लाख करोड़ रुपए का ठेका दिया। अनुमान है कि अगले 6-7 साल में घरेलू उद्योग को करीब 4 लाख करोड़ रुपए के ठेके मिलेंगे।"

उन्होंने यह भी बताया कि, "2020 से लेकर 2024 के बीच आयात पर बैन को लागू करने की योजना है। हमारा उद्देश्य सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं के मामले में रक्षा उद्योग को आगे बढ़ाना है ताकि स्वदेशीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com