राजनाथ सिंह आज ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ का करेंगे शुभारंभ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सोमवार को ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने दी यह जानकारी...
राजनाथ सिंह आज ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ का करेंगे शुभारंभ
राजनाथ सिंह आज ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ का करेंगे शुभारंभSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी के संकटकाल के दौर में 'आत्‍मनिर्भर भारत' पर काफी जोर दिया जा रहा हैं, भारत सरकार की आत्मनिर्भरता की पहल के बाद इस दिशा में कदम बढ़ते जा रहे है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सोमवार को 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' की शुरुआत करेंगे।

रक्षा मंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी :

इस बारे में रक्षा मंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर यह जानकारी दी गई। रक्षा मंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा कि, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपराह्न साढ़े तीन बजे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' का शुभारंभ करेंगे।"

हम नए भारत की नींव रखेंगे :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रधानमंत्री ने 2017 में चंपारण की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर नया भारत बनाने की घोषणा की थी, अब प्रधानमंत्री ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जब हम नए भारत की नींव रखेंगे तब वो आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से परिपूर्ण होगा।

राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण किया जाएगा जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा।”

बता दें कि, बीते दिन यानि रविवार को आत्मनिर्भर की पहल आगे बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा क्षेत्र से जुड़े अहम ऐलान किये थे। उन्होंने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर 2024 तक के लिए रोक लगाने की घोषणा की, इन उपकरणों में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, मालवाहक विमान, पारंपरिक पनडुब्बियां और क्रूज मिसाइल शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co