निर्वाचन आयोग ने तय की 5 राज्यों में राज्यसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।
निर्वाचन आयोग ने तय की 5 राज्यों में राज्यसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख
निर्वाचन आयोग ने तय की 5 राज्यों में राज्यसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख Social Media

दिल्‍ली, भारत। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा एक-एक करके चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब आज 9 सितंबर को चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए यह तारीख तय कर ऐलान किया है।

6 सीटों के लिए 4 अक्टूबर को राज्यसभा उपचुनाव :

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने 6 सीटों के लिए अगले माह की इस तारीख यानी 4 अक्टूबर को राज्यसभा उपचुनाव आयोजित कराने का फैसला लिया है। इस बारे में आज गुरुवार को ही आयोग ने जानकारी दी है और 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि शाम 5 बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू होगा। अब पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 1-1 और तमिलनाडु में 2 सीटों के लिए राज्यसभा उप चुनाव होंगे एवं इसी तारीख 4 अक्टूबर को बिहार में विधानसभा परिषद की 1 सीट के लिए उपचुनाव होगा।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख :

तो वहीं आयोग द्वारा राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर तय की है और नामांकन पत्रों की जांच के लिए आखिरी तारीख 23 दिसंबर है, जबकि 27 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

  • पश्चिम बंगाल में 6 मई 2021 को मानस रंजन भूनिया के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है।

  • असम में भी बिसजित डमरे के इस्तीफे के बाद एक सीट खाली हुई है।

  • महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राजीव शंकरराव सातव के निधन की वजह से एक सीट पर उपचुनाव होना है।

  • मध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद एक सीट पर उपचुनाव होने हैं।

  • तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट इस साल 7 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई।

  • इसके अलावा तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com