राज्यसभा चुनाव जारी- जानें किस राज्‍य की किन सीटों पर रोचक मुकाबला
राज्यसभा चुनाव जारी- जानें किस राज्‍य की किन सीटों पर रोचक मुकाबलाPriyanka Sahu -RE

राज्यसभा चुनाव जारी- जानें किस राज्‍य की किन सीटों पर रोचक मुकाबला

राज्यसभा चुनाव 2020: आज 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर चुनाव जारी है, जानें किस राज्‍य की किन सीटों पर कितना रोचक मुकाबला हो रहा हैं...

राज्यसभा चुनाव 2020: देश में कोरोना वायरस की महामारी का कहर बरकरार है, इसी बीच आज 19 जून को 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और इन चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में मुकाबला रोचक नजर आ रहा है और कांग्रेस-बीजेपी के कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर लगे हैं!

कौन-कौन से राज्‍य में हो रहे चुनाव :

  • गुजरात में चार सीटों पर चुनाव जारी हैं।

  • मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव जारी हैं।

  • राजस्थान में की तीन सीटों पर चुनाव जारी हैं।

  • मणिपुर मेंकी एक सीटों पर चुनाव जारी हैं।

  • मेघालय में की एक सीटों पर चुनाव जारी हैं।

  • आंध्र प्रदेश में की चार सीटों पर चुनाव जारी हैं।

  • झारखंड में की दो सीटों पर चुनाव जारी हैं।

मतदान के लिए EC की व्यवस्था :

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, हर मतदाता (विधायक) के शरीर के तापमान की जांच की जा रही, साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन किया जा रहा हैं।

किस राज्‍य में है रोचक मुकाबला :

  • गुजरात में कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल को पहला कैंडिडेट बनाकर उनकी राह आसान कर दी है, लेकिन भरत सिंह सोलंकी को अपनी सीट जीतने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाना होगा।

  • वहीं, मध्यप्रदेश की सीटों पर भी संकट गहरा गया है, यहां की 3 राज्यसभा सीटों पर 4 प्रत्याशी के मैदान में है। बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी, तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

  • राजस्थान में राज्यसभा की 2 सीटों पर कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को टिकट थमाया है, यहां कांग्रेस की राह आसान लग रही है, लेकिन बीजेपी ने दूसरा प्रत्याशी उतारकर उलटफेर के संकेत दिए हैं।

  • वही झारखंड में मुकाबला कांटे का चल रहा है, क्‍योंकि विधायकों के आंकड़े के लिहाज से जेएमएम के शिबू सोरेन की एक सीट पक्की है और दूसरी सीट के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच शह-मात का खेल जारी है, दोनों पार्टियां आजसू और अन्य विधायकों को साधने में जुटी हैं।

राजस्थान व मध्यप्रदेश ने डाला वोट :

राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदान किया और दावा किया कि, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट दिया है।

इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में राज्य विधानसभा में राज्यसभा के लिए अपना वोट डाला।

आज ही होंगी मतों की गणना :

चुनाव आयोग की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सातों राज्‍यों की 18 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने के बाद आज यानी 19 जून को ही शाम के वक्‍त मतों की गणना शुरू हो जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com