गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को BJP ज्‍वाइन की दी सलाह
गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को BJP ज्‍वाइन की दी सलाहPriyanka Sahu -RE

रामदास अठावले ने गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को BJP ज्‍वाइन की दी सलाह

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल पर राहुल गांधी ने भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया, इसलिए उन्हें अपना इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस के 23 बड़े नेताओं द्वारा पार्टी में बड़े बदलाव की मांग के बाद से कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है, इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का सुझाव दिया है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, "केंद्र की एनडीए सरकार सत्ता में वापसी करेगी और चूंकि कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेताओं पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है, इसलिए उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह अपना इस्तीफा देना चाहिए और भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।"

कांग्रेस प्रमुख के पद को लेकर विवाद है, राहुल गांधी ने सिब्बल, आजाद पर बीजेपी की ओर से काम करने का आरोप लगाया है। इसलिए, मैं सिब्बल और आजाद से कांग्रेस से इस्तीफा देने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कांग्रेस का विस्तार करते हुए कई साल बिताए हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकलना चाहिए। वे बीजेपी में शामिल हो जाएं।''

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

सिंधिया और पायलट का दिया उदाहरण :

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आगे ये भी कहा कि, "अगर उनका अपमान किया जा रहा है तो उन्हें कांग्रेस वैसे ही छोड़ देना चाहिए जैसा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था, यहां तक ​​कि सचिन पायलट ने भी ऐसा किया था, लेकिन वह समझौता कर लिए। राहुल गांधी का कांग्रेस को स्थापित करने वाले लोगों को दोषी ठहराना गलत है।" उन्‍होंने कहा कि, ''भाजपा की अगुवाई में अभी कई वर्षों तक सत्ता में एनडीए की सरकार रहेगी। अगले लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद जताई। भाजपा आज जनता की पार्टी है। सभी जाति, संप्रदाय और धर्म के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह आने वाले चुनावों में जीत हासिल करती रहेगी और कांग्रेस का सफाया करेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com