नाबालिगों के साथ दुष्कर्म, उन्नाव पीड़िता के लिए पूर्व CM धरने पर

देश में यौन उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराध कम होने के बजाय दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। तथ्य बताते हैं कि, हमारे देश में हर बीस मिनट में एक लड़की का बालात्कार होता है।
3 नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
3 नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।TV9bharatvarsh

राज एक्सप्रेस। देश में यौन उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराध कम होने के बजाय दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को तीन नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।

पहला मामला उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले माखी गाँव का है। एक नाबालिग की नज़र उसके घर के पास, खेत में अकेले खेल रही तीन साल की बच्ची पर पड़ती है। फिर वो खेत में ही बच्ची के साथ जबर्दस्ती यौन संबंध बनाने की कोशिश करता है।

बच्ची की रोने की आवाज सुनकर खेत के पास से गुजर रहा शख़्स मौके पर पहुँचा और उसने बच्ची की जान बचाई और फिर नाबालिग लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया।

उन्नाव जिले के एसपी विकरांत वीर ने बताया कि, नाबालिग लड़के के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा मामला पश्चिम बंगाल का है। गार्डन रीच इलाके में 19 साल के लड़के ने 6 साल की बच्ची के साथ बालात्कार किया। पुलिस थाने में माँ द्वारा शिकायत करने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।

अगला मामला है उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र का है। 3 दिसंबर को भी हमेशा की तरह नाबालिग खेत में सब्जी तोड़ने गई थी। जिसे बंधक बनाकर 4 नाबालिग लड़कों ने उसका बालात्कार किया।

अपराधियों ने उस अपराध का वीडियो बनाकर वायरल भी किया । पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तथ्य बताते हैं कि, हमारे देश में हर बीस मिनट में एक लड़की का रेप होता है। प्रशासन फिर भी इस अपराध को रोकने में असफल है। बीते दिन ही उन्नाव रेप पीड़िता की भी हत्या कर दी गई। जो हमारी कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है।

रेप पीड़िता के सपोर्ट में आगे आए नेता

उन्नाव की रेप पीड़िता की हत्या के बाद प्रदेश के सभी विपक्षी दल राज्य सरकार पर सवालों से प्रहार कर रहे हैं।

उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव विधानसभा परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री और डीजीपी अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने आगे बताया कि, कल उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में शोकसभा रखी जाएगी।

कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राज्य सरकार की लापरवाही पर सवाल खड़े किए।

'उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसकी FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज-रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ?'

मायावती ने राज्य और केंद्र सराकर को कानून के प्रति खौफ पैदा करने का सूझाव दिया है। 'उनका कहना है इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित पूरे देशभर में रोकने हेतु राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे तथा केन्द्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com