दिल्ली : 3 दिसंबर तक जारी रहेगा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान', आज से शुरू दूसरा चरण

इन दिनों दिल्ली एक बार फिर बढ़ रहे प्रदूषण का सामना कर रही है। जिसको लेकर केजरीवाल सरकार अब सख़्त कदम उठाती नजर आ रही है। इन्हीं कदमों के तहत दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान' चलाया जा रहा है।
दिल्ली : 3 दिसंबर तक जारी रहेगा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान'
दिल्ली : 3 दिसंबर तक जारी रहेगा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान' Social Media

दिल्ली, भारत। आज देश में पॉल्यूशन का स्तर बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे देश में अन्य बीमारियां जन्म ले रही हैं। इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित होती नजर आ रही हैं। हालांकि, दिल्‍ली में फैलने वाला पॉल्यूशन (Delhi Pollution) तो नाम से ही जाना जाता है। यहां कि, हवा मानो ऐसी होती है जैसे किसी ने हवा में जहर घोल दिया हो, लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है। वहीं, इन दिनों दिल्ली एक बार फिर खतरनाक स्‍तर से बढ़ रहे प्रदूषण का सामना कर रही है। जिसको लेकर केजरीवाल सरकार अब स्खत कदम उठती नजर आरही है। इन्हीं कदमों के तहत दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान' चलाया जा रहा है।

अभियान का दूसरा चरण शुरू :

दरअसल, दिल्ली-NCR की हवा इन दिनों एक बार फिर जहरीली होती जा रही है। यहां प्रदूषण का स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि, पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी बहुत खराब हो गई है और आने वाले समय में यहां हवा और अधिक खराब होने के पूरे आसार नजर आरहे हैं। इन सब को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य में 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान' चलाया है। जिसका अब दूसरा चरण शुरू हो चुका। बता दें, यह अभियान 3 दिसंबर तक जारी रखा जाएगा। इस अभियान को चलने का मकसद राज्य में प्रदूषण को कुछ कम करना है। इस अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की।

पर्यावरण मंत्री का कहना :

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आइटीओ चौराहे से अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए कहा कि, 'रिसर्च सर्वे बताते हैं कि, दिल्ली में यहां का प्रदूषण 30% है। 70% प्रदूषण बाहर से आ रहा है। दिल्ली का जो 30% प्रदूषण है, उसमें भी सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों का है। इसे कम करने में यह अभियान काफी सफल साबित हुआ है। अभियान का दूसरा चरण अब शुक्रवार से शुरू होकर तीन दिसंबर तक चलेगा। अभियान का मकसद लोगों में जागरूकता लाकर वाहन प्रदूषण को कम करना है।'

क्या है रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान ?

जब भी कोई वहां चालक दिल्ली में सुबह से शाम तक निकलता है तो उस दौरान वह कई बार चौराहों को पार करता है। यदि वह एक चौराहे पर दो मिनट भी रुकता है तो 20 से 25 मिनट तक बेवजह ईंधन जलता है। जिससे प्रदूषण और अधिक बढ़ता है। अब इस 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान' के तहत जैसा कि नाम से ही समझ आरहा है जब भी रेड लाइट ऑन होगी तो वाहन चालक को अपना वाहन बंद करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com