Weather Update: लोगों को शीतलहर से राहत, लेकिन बारिश का होगा अटैक
Weather Update: लोगों को शीतलहर से राहत, लेकिन बारिश का होगा अटैक सांकेतिक चित्र

Weather Update: लोगों को शीतलहर से राहत, लेकिन बारिश का होगा अटैक

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में सर्दी के सितम से लोगों को राहत मिलने के आसार है, हालांकि ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है।

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मौसम की स्थिति आज क्‍या रहेगी, क्‍या दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के लोगों को सर्दी के जारी सितम से राहत के आसार है या नहीं, इस बारे में मौसम विभाग की ओर से 5 दिनों के मौसम अपडेट के बारे में यह जानकारी दी है।

अगले 5 दिनों तक लोगों को शीतलहर से राहत :

दरअसल, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में सर्दी के सितम से लोगों को राहत मिलने के आसार है, इस बारे में मौसम विभाग के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, ''अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर से लोगों को राहत रहेगी। हालांकि, ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है, जिसका असर आज 20 से 26 जनवरी के बीच नजर आ सकता है। ''

राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान :

इस दौरान राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री के करीब हो सकता है। साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक, 23 -25 जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।

  • उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

  • पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20-22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी हो सकती है। 23 से 25 जनवरी के दौरान इसकी तीव्रता बढ़ने से भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है।

  • उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है।

तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में भी बारिश की आशंका जताई गई है। पंजाब के कुछ इलाकों में 22 से 25 जनवरी को बारिश की आशंका जताई गई है। दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में 22 जनवरी को बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 23-24 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को बारिश हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co