चुनावी सरगर्मी के बीच अटकलों का बाजार गर्म-मिथुन चक्रवर्ती से मिले RSS चीफ
मुबंई, भारत। पश्चिम बंगाल में चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज है। कब क्या सियासी घटनाक्रम बदल जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। अब आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है।
मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचे मोहन भागवत :
दरअसल, पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच आज आरएसएस चीफ मोहन भागवत मुंबई में बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचे, यहां दोनों शख्सियतों के बीच मुलाकात हुई। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल मुलाकात के बाद मोहन भागवत की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
तो वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती ने इस मुलाकात को राजनीतिक रंग न देने को कहा है। साथ ही मिथुन चक्रवर्ती ने ये भी कहा है कि, ''उनका मोहन भागवत से आध्यात्मिक रिश्ता है। वह भागवत से लखनऊ में मिले थे और उसी समय उन्हें अपने घर आने का न्योता दिया था।'' इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी को दोबारा शुरू करने की अटकलों को भी खारिज कर साफ कहा, ''अभी कुछ भी अटकलबाजी मत कीजिए, इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ है।''
बताते चलें कि, फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रह चुके हैं। हालांकि, साल 2016 में स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसी कारण अब चुनावी माहौल को देखते हुए उनके फिर से राजनीतिक पारी को शुरू करने की उम्मीद हाेने लगी है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में इसी साल 2021 में अप्रैल-मई के माह में विधान सभा चुनाव होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।