पायलट के राहुल-प्रियंका से मिलने के बाद नए मोड़ में आई सियासत
पायलट के राहुल-प्रियंका से मिलने के बाद नए मोड़ में आई सियासतSocial Media

राजस्थान: पायलट के राहुल-प्रियंका से मिलने के बाद नए मोड़ में आई सियासत

राजस्थान के सियासी संकट में आज अचानक नए मोड़ में आ गई, यहां एक तरफ सोनिया गांधी ने CM गहलोत से चर्चा की, तो वहीं दूसरी ओर राहुल और प्रियंका गांधी से सचिन पायलट ने मुलाकात की।

राजस्थान, भारत। राजस्थान में 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले सियासत नए मोड़ में नजर आ रही है और कांग्रेस में सबकुछ पहले जैसा होता दिख रहा है, क्‍योंकि आज कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की, तो वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट दिल्ली में राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने पहुंचे।

करीब डेढ़ घंटे तक राहुल-प्रियंका-पायलट की चर्चा :

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट की करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई है। सूत्रों के मुताबिक, "पायलट की कांग्रेस में वापसी का फॉर्मूला तलाशा जा रहा है, लेकिन पार्टी ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री पद के बारे में फिलहाल कोई बात नहीं होगी। पायलट अगर लौटना चाहें तो एडजस्टमेंट के लिए कुछ समय इंतजार भी करना पड़ेगा।"

पायलट गुट के विधायक जयपुर होंगे रवाना :

इतना ही नहीं बल्कि ये बात भी सामने आ रही है कि, सचिन पायलट गुट के सभी विधायक सोमवार रात जयपुर के लिए रवाना हो सकते है और सचिन पायलट भी साथ में जयपुर आएंगे, रात 8:30 बजे की मीटिंग के बाद पायलट अपने विधायकों के साथ जयपुर रवाना होंगे, जयपुर रवाना होने की तैयारियां की जा रही हैं।

सचिन पायलट का कहना :

सूत्रों के हवाले ये बात भी सामने आई है कि, राहुल और प्रियंका से मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया में ये भी कहा है कि, ''वे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं हूं, अशोक गहलोत के खिलाफ हूं। साथ-साथ उन्होंने समझाया कि किस परिस्थितियों में उन्होंने फैसला लिया। सचिन पायलट के शिकायतों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि, वह शीघ्र ही वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और इस मुद्दे को हल करने के लिए तौर-तरीकों को बनाने के लिए एक समिति बनाई जाएगी।"

14 अगस्त को विधानसभा सत्र :

बताते चलें किम, आगामी 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाया गया है, जहां विश्वास मत की तैयारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com