राजस्थान: सनसनीखेज आरोपों पर पायलट ने कहा-दुखी हूं, हैरान नहीं

राजस्थान कांग्रेस के बागी नेता पायलट ने कहा-उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, उन्हें बदनाम करने की साजिश चल रही है। वहीं सनसनीखेज आरोपों पर कहा-मैं दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं...
राजस्थान: सनसनीखेज आरोपों पर पायलट ने कहा-दुखी हूं, हैरान नहीं
राजस्थान: सनसनीखेज आरोपों पर पायलट ने कहा-दुखी हूं, हैरान नहींSocial Media

राजस्थान, भारत। राजस्थान में मचा सियासी भूचाल कम नहीं हो रहा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अब बयानों का दौर तेज होता जा रहा है, आज राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट पर सबसे बड़ा जुबानी हमला बोला, इसके कुछ देर बाद बाद ही कांग्रेस के बागी नेता और राजस्‍थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मलिंगा के आरोपों पर बोले पायलट :

दरअसल, सचिन पायलट ने कहा है कि, राजस्थान में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, उन्हें बदनाम करने की साजिश चल रही हैं। उन्होंने खुद पर लगाए जा रहे आराेपों को लेकर मानहानि और कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। इस दौरान उन्‍होंने राजस्थान से कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा के सनसनीखेज आरोपों को लेकर भी ये कहना है कि, ''मैं दुखी हूं, लेकिन मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे आधारहीन, घिनौने आरोपों को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हूं। मैं आरोप लगाने वाले विधायक के खिलाफ उचित, सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करूंगा। मुझे यकीन है कि मेरी छवि को खराब करने के लिए मुझ पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे।''

यह पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और राजस्थान के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कांग्रेस के सदस्य और विधायक के रूप में उठाई गई वैध चिंताओं से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। इस प्रयास का उद्देश्य मुझे बदनाम करना और मेरी विश्वसनीयता पर हमला करना है।

सचिन पायलट

कांग्रेस विधायक का पायलट पर आरोप :

बता दें कि, प्रदेश के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने कहा था कि, अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से मिले, इस दौरान पायलट ने उनसे कहा, 'बीजेपी में चलना है.. पार्टी छोड़नी है और उन्‍होंने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि, आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा। यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा, ''अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं... बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं।'' साथ ही कांग्रेस विधायक ने पायलट पर आरोप भी लगाया था कि, 35 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर की बात कही है। इसी के चलते आज इन आरोपों पर सचिन पायलट ने चुप्‍पी तोड़ी और अपनी सफाई दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com