राजस्थान: पायलट का CM गहलोत को लेटर- आरक्षण का चुनावी वादा दिलाया याद
राजस्थान : कांग्रेस पार्टी में इन दिनों कांग्रेस के नेता किसी न किसी मुद्दे को लेकर लेटर लिख रहे हैं। अब हाल ही में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेटर लिखकर आरक्षण का चुनावी वादा याद दिलाया है, जिसे अभी तक गहलोत सरकार ने पूरा नहीं किया है।
आरक्षण देने के लिए CM गहलोत को लिखा लेटर :
दरअसल, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज शनिवार को यह लेटर मीडिया पर जारी हुआ, जिसमें उन्होंने राज्य की सरकारी नौकरियों में गुर्जर और अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) को 5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अशोक गहलोत को लेटर लिखा और कहा, ''मेरे संज्ञान में लाया गया है कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में एमबीसी समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 और रीट भर्ती 2018 में भी 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया।''
पायलट ने अपने इस पत्र में इन भर्तियों का भी किया जिक्र :
पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018, रीट भर्ती - 2018, पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2018, नर्सिंग भर्ती 2013 और 2018, जेल प्रहरी भर्ती 2018, आशा सुपरवाईजर भर्ती 2016, कमर्शियल असिस्टेंट भर्ती 2018, द्वितिय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 व अन्य भर्तियों में 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया हैं। इसकी जानकारी उन्हें विभिन्न प्रतिवेदनों के जरिए मिली है।
सचिन पायलट ने आगे ये भी कहा है कि, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मिलकर और प्रतिवेदनों के जरिए इस मुद्दे को उठाया है।
विकास कार्यों के ठप होने का भी किया जिक्र :
इसके अलावा सचिन पायलट ने देवनारायण बोर्ड व देवनारायण योजना के तहत आने वाले विकास कार्यों के ठप होने का भी जिक्र किया है। उनके अनुसार, लोग इन दोनों योजनाओं को उचित बजट आवंटन के साथ कार्यान्वित करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें, राजस्थान कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2018 में चुनावी घोषणा में आरक्षण का चुनावी वादा किया है, जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है और इसी को लेकर उन्हीं के पार्टी के नेता सचिन पायलट ने याद दिला दिया है। अब राजस्थान कांग्रेस में कुछ दिनों की शांति के बाद फिर से उठापटक होने की संभावना है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।