सहज योग स्वर्ण जयंती वर्ष: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन दैनिक ध्यान

सहज योग द्वारा ऑनलाइन दैनिक ध्यान का आयोजन पिछले 40 दिनों से सुबह और शाम को सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जा रहा है, जिसमें अभी तक 36 लाख से अधिक लोग शामिल हुए हैं।
Golden Jubilee Year Celebration of Sahaja Yoga
Golden Jubilee Year Celebration of Sahaja YogaSocial Media

हाइलाइट्स :

  • दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन दैनिक ध्यान।

  • 36 लाख से अधिक लोग शामिल

  • 70 से भी अधिक देशों के लाखों श्रद्धालु बने ध्यान का हिस्सा

राज एक्सप्रेस। परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणित सहज योग के स्वर्ण जयंती (50 वीं वर्षगांठ) को यादगार बनाने के लिए, पिछले 40 दिनों से दुनिया के 70 से भी अधिक देशों के लाखों श्रद्धालु सामूहिक ऑनलाइन ध्यान का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

सहज योग के स्वर्ण जयंती वर्ष में परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट (नेशनल ट्रस्ट) के माध्यम से दिन में दो बार दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन ध्यान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यूट्यूब चैनल "प्रतिष्ठान पुणे" से जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं उससे यह ज्ञात होता है कि पिछले 40 दिनों में 36 लाख लोगों द्वारा 14 लाख घंटे तक सहज योग ध्यान किया गया।

सहज योग एक आंदोलन है, एक अभ्यास है और एक जीवन शैली है। यह प्राचीन ग्रंथों में व अनेक अवतरणों द्वारा भलीभांति वर्णित है। हालांकि यह अपने गैर व्यावसायिक प्रकृति के कारण ध्यान का एक कम ज्ञात स्वरुप है। सहज योग ध्यान के इस रूप से साधकों को कुंडलिनी की गति द्वारा चैतन्य और समग्र सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव प्राप्त होता है। सहज योग, हर मनुष्य के अंदर स्थित कुण्डलिनी शक्ति का ब्रह्माण्ड में मौजूद परमपिता परमात्मा की व्यापक शक्ति से योग का सहज अनुभव है। सहज योग, परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी जी द्वारा 5 मई 1970 को समस्त मानव जाति को प्रदान किया गया एक अनुपम उपहार है। इस पावन दिन 5 मई को साधकों द्वारा “सहस्रार दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

जैसा कि प. पू. श्री माताजी निर्मला देवी जी द्वारा कहा गया है :

आप अपने जीवन का अर्थ तब तक नहीं जान सकते, जब तक उस शक्ति से नहीं जुड़ जाते, जिसने आपका सृजन किया है।

प. पू. श्री माताजी निर्मला देवी

स्वयं के उत्थान को प्राप्त करना प्रत्येक मनुष्य का अधिकार है, और उसके लिए सभी आवश्यक शक्तियां आपमें में विद्यमान हैं। लेकिन क्योंकि मैं आपकी स्वतंत्रता का सम्मान करती हूँ, इस अवस्था को प्राप्त करने के लिए आपको इच्छा करनी पड़ेगी, यह आप पर जबरदस्ती नहीं थोपा जा सकता।

प. पू. श्री माताजी निर्मला देवी

जन जन तक कैसे पहुंच रहा सहज योग :

परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन श्री दिनेश राय ने बताया कि "हम स्वेच्छा से विद्यालयों, कालेजों, संस्थाओं, चिकित्सा कॉलेजों तथा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाते हैं ताकि उन्हें आत्मसाक्षात्कार को प्राप्त करने में मदद कर सकें तथा वास्तविक ध्यान की प्रक्रिया को पूर्णतः नि:शुल्क समझा सके। सहज योग की प्रक्रिया किसानों के लिए खेती में भी लाभदायक है। इसके उदाहरण हमारे देश में मौजूद है। सहज योग अनमोल है और हमारी यह स्वैच्छिक मदद सभी जाति, धर्म, वर्ग व नस्ल के लिए है ताकि आत्मसाक्षात्कार की प्राप्ति सर्व साधारण को सुलभ हो सके।"

ऑनलाइन हो रहा स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन :

इस 50 वीं स्वर्ण जयंती महोत्सव को ऑनलाइन ध्यान सत्रों, वर्कशाप तथा संगीत के कार्यक्रम के साथ 1 मई से 5 मई तक मनाया जाएगा ताकि लोग अपने घरों से ही इस लॉकडाउन के समय इस पांच दिवसीय सहस्रार दिवस महोत्सव में शामिल हो सकें। इस निशुल्क ध्यान का आयोजन विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम जैसे यूट्यूब लाइव, फेसबुक लाइव और मिक्सलर द्वारा प्रसारित किया जाएगा। देश-विदेश से साधकों ने इससे संबंधित जानकारी हेतु ट्रस्ट की हेल्पलाइन नंबर 1800 3070 0800 पर संपर्क किया है। नि:शुल्क ध्यान सत्र, यूट्यूब चैनल "प्रतिष्ठान पुणे" तथा फेसबुक चैनल "इंडिया सहज योगा" पर, प्रसारित होते हैं।

मध्य प्रदेश सहज योग की देशवासियों और प्रदेश वासियों से अपील :

मध्य प्रदेश सहज योग समन्वयक महेंद्र व्यास ने बताया कि "देशवासी ध्यान साधना के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाकर कोविड-19 के संक्रमण से लड़ सकें इस उद्देश्य से स्वर्ण जयंती समारोह के अन्तर्गत रविवार, 3 मई 2020 को प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक नए साधकों के लिए ध्यान एवं आत्मसाक्षात्कार का सार्वजनिक ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया है, समस्त देशवासी इस ध्यान सत्र में यूट्यूब, फेसबुक लाइव, मिक्सलर ऑडियो लाइव आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।"

भोपाल सहजयोग समन्वयक भोपाल वासियों से की अपील :

भोपाल सहजयोग समन्वयक श्री राजेश नेगी एवं श्री रतन पुरवार ने बताया कि भोपाल शहर के भी लगभग 2000 साधक प्रतिदिन सुबह-शाम आनलाइन ध्यान-साधना कर रहे हैं। उन्होंने की जनता से अपील की है कि 3 मई को प्रातः 10:30 बजे सहज योग के सार्वजनिक ऑनलाइन ध्यान सत्र में सपरिवार शामिल होकर अवश्य लाभ उठाएं।

Celebrating 50th Anniversary (Golden Jubilee Year) of Sahaja Yoga
Celebrating 50th Anniversary (Golden Jubilee Year) of Sahaja YogaSahaja Yoga

25000 से ज्यादा नए लोग सीख चुके हैं नि:शुल्क ध्यान :

श्री दिनेश राय के अनुसार पिछले कुछ दिनों में हमें 25000 से ज्यादा नए लोगों ने नि:शुल्क ध्यान सीखने के लिए संपर्क किया है। इस पहल के पीछे एकमात्र उद्देश्य यही है कि सभी अपना आत्मसाक्षात्कार नि:शुल्क प्राप्त कर सके व अपने जीवन में पूर्ण संतुलन प्राप्त कर सके, क्योंकि ऐसे समय में किसी भी मनोअवसाद, तनाव, चिंता, परेशानी और बीमारी से बचाव में सहज योग ध्यान पद्धति के द्वारा लोगों को मदद मिलेगी और लोग इसे नि:शुल्क प्राप्त कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com