जन औषधि केंद्रों पर '1 रुपए' में मिलेगा सेनेटरी नैपकिन

महिलाओं एवं लड़कियों को सस्ते सेनेटरी नैपकीन मिले, इसके लिए मंगलवार को केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है। अब एक रूपया में भी सेनेटरी नैपकीन मिलेगा।
1 रुपए में मिलेगा सेनेटरी नैपकिन
1 रुपए में मिलेगा सेनेटरी नैपकिनEdited Photo
Submitted By:

राज एक्सप्रेस । महिलाओं एवं लड़कियों को सस्ते सेनेटरी नैपकीन मिले, इसके लिए मंगलवार को केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है। अब एक रूपया में भी सेनेटरी नैपकीन मिलेगा। इसके लिए केंद्रीय य रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और उनके राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मोबाइल एप्‍लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत की और घोषणा की कि अब जन औषधि सुविधा ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्‍ध होंगे। इसकी खासियत यह है कि इस्‍तेमाल के बाद जब यह ऑक्‍सीजन के संपर्क में आता है तो बायोडीग्रेडेबल हो जाता है।

क्या कहा मंत्रियों ने

श्री गौडा ने कहा कि एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरें‍द्र मोदी द्वारा दिया गया आश्‍वासन अब पूरा हो गया है। उन्‍होंने कहा कि ‘जन औषधि सुगम’ से लोगों को जैविक दवाओं और जन औषधि दुकानों की तलाश करने में सुविधा होगी। वहीं श्री मांडविया ने कहा कि बेहतर सेनेटरी नैपकीन के अभाव के कारण 28 मिलियन लड़कियां बीच में पढ़ाई छोड़ देती हैं, क्‍योंकि नैपकीन पैड उन्‍हें उचित दाम पर नहीं मिल पाता। उन्‍होंने कहा कि औषधि विभाग देश भर में फैले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्रों के नेटवर्क के जरिए सभी नागरिकों को सस्‍ती दरों पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कदम से गरीबों के दवा खर्च में पर्याप्‍त कमी आई है।

सेनेटरी पैड पर तर्क

बाजार में सेनेटरी पैडों की सस्‍ती दरों पर उपलब्‍धता न होने के कारण देश की कई महिलाएं माहवारी के दौरान अस्‍वस्‍थ तरीके अपनाती हैं। इस बावत महिलाओं के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सुनिश्चित करने के ख्याल से एक महत्‍वपूर्ण कदम है। इससे देश की वंचित महिलाओं के लिए ‘स्‍वच्‍छता, स्‍वास्‍थ्‍य और सुविधा’ सुनिश्चित होगी। इस कदम के जरिए प्रधानमंत्री का ‘स्‍वच्‍छ भारत, हरित भारत’ का सपना भी पूरा होगा, क्‍योंकि ये पैड ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल तथा पर्यावरण अनुकूल हैं। जन औषधि सुविधा को देश भर के 5500 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्रों के जरिए बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co