रिहाई के बाद संजय राउत का बयान
रिहाई के बाद संजय राउत का बयानSocial Media

रिहाई के बाद संजय राउत का बयान- दिल्‍ली जाकर PM मोदी और शाह से मिलूंगा

शिवसेना नेता संजय राउत जेल से बाहर आए और जेल से बाहर आने के दूसरे दिन उनका बयान आया, जिसमें उन्‍होंने दिल्ली में जाकर PM और गृह मंत्री से मिलने की बात कहते हुए यह बात कही है...

महाराष्‍ट्र, भारत। पात्रा चॉल भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते शिवसेना पार्टी व उद्धव ठाकरे की सरकार के नेता संजय राउत जेल में थे, लेकिन कल उन्‍हें कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे रही है, जिससे वे जेल से बाहर आए और जेल से बाहर आने के दूसरे दिन शिवसेना नेता संजय राउत का बयान सामने आया है।

आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलेंगे राउत :

इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने न्यायपालिका पर भरोसा जताया है, साथ ही देवेंद्र फडनवीस से मिलने की बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि, ''मैं आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलूंगा। कुछ दिनों में राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से भी मिलेंगे। इस राज्य का नेतृत्व फडणवीस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता है, राज्य का होता है।''

इतना ही नहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने की बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि, ''मैं दिल्ली जाकर पीएम और गृहमंत्री से भी मिलूंगा और अपने साथ हुए घटनाक्रम और यहां की स्थिति के बारे में बताऊंगा।''

जिन लोगों ने ये साजिश रची थी, अगर उनको आनंद मिला होगा तो मैं इसमें उनका सहभागी हूं। मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है, मैं पूरी व्यवस्था को या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा, महाराष्ट्र में नई सरकार बनी है।

शिवनेता नेता संजय राउत

बता दें कि, विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत ने धन शोधन मामले में आरोपी शिवसेना नेता एवं सांसद संजय राउत काे कल 9 नवंबर को जमानत दे दी है, वे कल शाम के समय ही जेल से रिहा हुए है। तो वहीं, जमानत मिलने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट का रिएक्‍शन भी आया था, जिसमें कहा गया था, टाइगर वापस आ गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने कहा कि, ''जब तक पार्टी के पास राउत जैसे नेता हैं, तब तक डरने की कोई बात नहीं है। टाइगर वापस आ गया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co