जया बच्‍चन के समर्थन में बोले संजय राउत- उन्‍होंने कुछ भी गलत नहीं कहा

संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स का मामले जया बच्‍चन और रवि किशन के बयानों से शुरू हुई जंग के बीच शिवसेना के प्रवक्‍ता संजय राउत अभिनेत्री जया बच्चन के समर्थन में उतरे, साथ ही कंगना पर फिर निशाना साधा।
जया बच्‍चन के समर्थन में बोले संजय राउत- उन्‍होंने कुछ भी गलत नहीं कहा
जया बच्‍चन के समर्थन में बोले संजय राउत- उन्‍होंने कुछ भी गलत नहीं कहाPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। संसद में बीते दिन यानी सोमवार को बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला गूंजा और इस मामले पर संसद में जया बच्‍चन और रवि किशन के बयानों से शुरू हुई जंग के बीच शिवसेना के प्रवक्‍ता संजय राउत की भी एंट्री हो गई है। इस दौरान वे समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन के समर्थन में उतरे हैं।

संजय का कहना, जया बच्‍चन ने कुछ गलत नहीं कहा :

शिवसेना के प्रवक्‍ता संजय राउत ने जया बच्‍चन का समर्थन करते हुए कहा कि, उन्‍होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। इस दौरान उन्‍होंने यह सवाल भी उठाया कि, ड्रग्‍स मामले में सिर्फ महाराष्‍ट्र का ही नाम क्‍यों लिया जा रहा है। साथ ही आगे संजय राउत ने ये बात भी कही-

कंगना रनौत के बयान पर बच्चन परिवार जवाब दे सकता है। कंगना ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पर जो आरोप लगाए, वो गृह मंत्रालय, गृह सचिव और एजेंसियों को इसका सबूत दें। सवाल करने वालों का डोप टेस्ट हो। अंतरराष्ट्रीय रास्तों से ड्रग्स आ रहा है तो ये केंद्र और केंद्रीय एजेंसियों की जिम्मेदारी है। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बुरे लोग हैं तो पूरी इंडस्ट्री को बदनाम न किया जाए।

संजय राउत, शिवसेना के प्रवक्‍ता

बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर बोले संजय राउत :

संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठने के बाद संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "कुछ लोग फिल्म उद्योग का नाम खराब कर रहे हैं।" बकौल राउत, "वे कहते हैं कि यहां (बॉलीवुड में) ड्रग्स रैकेट है...क्या राजनीति या किसी अन्य क्षेत्र में ऐसा नहीं है...इसे रोकना सरकार व लोगों की ज़िम्मेदारी है।"

राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा :

बता दें कि, बॉलीवुड की कथित आलोचना पर नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने आज मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि, ''देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला यह उद्योग सराहना का हकदार है।"

उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि, कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे कल बहुत बुरा लगा मुझे शर्म आती है यह सोच कर जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। दुख की बात यह है कि, कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co