उत्तर प्रदेश : इन नियमों के साथ आज से छोटे बच्चों के लिए खोले गए स्कूल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को छोटे बच्चों के लिए खोलने का ऐलान किया था। वहीं, आज से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए।
उत्तर प्रदेश : इन नियमों के साथ आज से छोटे बच्चों के लिए खोले गए स्कूल
उत्तर प्रदेश : इन नियमों के साथ आज से छोटे बच्चों के लिए खोले गए स्कूलSyed Dabeer Hussain - RE

उत्तर प्रदेश। देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए मार्च से ही सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे, परंतु मार्च से ही बंद किए गए स्कूलों को कई राज्यों में कुछ स्तर पर खोल दिया गया है। हालांकि, बहुत सी जगह सिर्फ बड़े बच्चों के लिए क्लासेस लगाई जा रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में आज से छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोले गए।

योगी सरकार का फैसला :

दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोलने का ऐलान किया था। बता दें, कोरोना संक्रमण के चलते करीब 11 महीने के इंतजार के बाद नोएडा में आज यानी 10 फरवरी से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए। बता दें, राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार ही आज से राज्य में छठी (6th) से आठवीं (8th) तक की क्लासेस लगाई गईं। इसके बाद जल्द ही 1 मार्च से पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खोले जा सकते हैं।

कई नियमों के अनुसार लगाई गई क्लासेस :

बताते चलें, आज यानी बुधवार से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आदेश पर प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छठी से 8वीं तक की क्लासेस शुरू की गईं। खबरों की मानें तो, इस दौरान स्कूल में सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स ने कोरोना के लिए लागू प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। राज्य के सभी स्कूलों में ये सभी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी। राज्य सरकार द्वारा दिए गए आदेशों में कई नियमों का पालन करने की भी बात कही गई थी। जिसके आज इन नियमों का पालन किया गया।

  • सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही क्लास में प्रवेश दिया गया

  • सभी स्टूडेंट्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसके लिए शिक्षक ध्यान देंगे।

  • छोटे बच्चों का सैनिटाइजेशन किया गया।

  • सभी मास्क पहने है या नहीं इस बात का ध्यान रखा गया।

  • सभी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।

  • स्कूलों में साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

कैसे लगेंगी क्लासेस ?

उतर प्रदेश के कई स्कूलों में बात करने पर जानकारी मिली है कि, 'स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के पूरी तैयारी पहले से ही की जाती है। एक क्लास शुरू होगी, सप्ताह में दो-दो दिन क्लास चलेगी। क्योंकि, 'छठी से आठवीं के बच्चे काफी छोटे होते हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए हम लोग एक-एक करके क्लास शुरू करेंगे। जिससे हम अपनी व्यवस्था को भी देख सके और बच्चों की पढ़ाई भी बेहतर हो सके। अगर किसी भी बच्चे की तबियत में थोड़ी बहुत भी कुछ खराबी आती है तो, उस के घर वालों से संपर्क कर उन्हें घर पर भी आइसोलेट करने की सलाह दी जाएगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com