कोरोना के केस कम होते ही इन राज्‍यों के स्‍कूल में छात्रों की एंट्री

कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए आज 26 जुलाई से गुजरात, पंजाब समेत इन राज्‍यों में स्कूल खुल चुके हैं।
कोरोना के केस कम होते ही इन राज्‍यों के स्‍कूल में छात्रों की एंट्री
कोरोना के केस कम होते ही इन राज्‍यों के स्‍कूल में छात्रों की एंट्रीSocial Media

गुजरात, भारत। पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली महामारी कोविड-19 को मात देने के लिए भारत में कोरोना की दवाई आ चुकी है और देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी राज्‍यों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब कई राज्यों में बंद स्कूलों को दोबारा खोले जाने की प्रक्रिया आज 26 जुलाई से शुरू कर दी है। आज से गुजरात, पंजाब समेत इन राज्‍यों में स्कूल खुल चुके हैं।

गुजरात में 9वीं से 11वीं तक के स्‍कूल खुले :

गुजरात के अहमदाबाद में आज से कक्षा 9 वीं से कक्षा 11 वीं तक की कक्षाओं को खोल दिया गया है। गुजरात स्कूलों के खोलने के दौरान एक अध्यापक ने जानकारी देते हुए बताया कि, "हमने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सारी तैयारियां की हैं। बच्चों ने बताया कि, उन्हें मोबाइल फोन के जरिए पढ़ना अच्छा नहीं लगता था वे स्कूल में आकर पढ़ना चाहते थे।" गुजरात में कक्षा 12वीं के स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान पहले ही खोले जा चुके थे और अब 9 वीं से कक्षा 11 वीं की कक्षाओं को भी खोल दिया है।

पंजाब में भी स्‍कूल खुले :

पंजाब सरकार द्वारा भी आज सोमवार से कक्षा 10वीं से 12 वीं कक्षा के स्‍कूल खोलने की अनुमति दी है। अमृतसर के मॉल रोड स्थित सरकारी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल की प्रिंसिपल ने ANI से कहा, "हम चरणबद्ध तरीके से स्‍टूडेंट्स को बुला रहे हैं। लगभग हमारे पूरे स्‍टाफ को वैक्‍सीन लग चुकी है।"

ओडिशा में भी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला :

इसके अलावा ओडिशा राज्‍य में भी आज सोमवार से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है। हालांकि, छात्रों से अपने माता-पिता की सहमति लेने के लिए कहा है, जो लोग ट्रेडिशनल क्लासेस में शामिल नहीं होना चाहेंगे, वे ऑनलाइन शिक्षा जारी रख सकते हैं।

MP में खुले स्‍कूल :

तो वहीं, मध्‍यप्रदेश सरकार ने भी स्‍कूल खाेलने का फैसला लेते हुए, आज 26 जुलाई से स्कूल खोल दिए गए है। यहां, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ ओपन की गई है।

बताते चलें, इन राज्‍यों से पहले हरियाणा, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, चंडीगढ़, बिहार राज्‍यों में पहले ही कई कक्षाओं के स्‍कूल खोले जा चुके थे।

बता दें कि, सभी देश घातक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर व कोरोना के काफी संख्‍या में मामलों को देख स्‍कूलों को बंद कर दिया गया था। हालंकि, इससे पहले भी कई राज्‍यों में स्‍कूल खोलने का विचार कर स्‍कूल ओपन कर किए थे, लेकिन फिर स्‍कूलों में कोरोना के पैर पसारने के कारण व ये महामारी का रौद्र रूप बच्‍चों पर भारी पड़ता देख स्‍कूलों को बंद कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com