हरियाणा: इस तारीख से राज्य में खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल

मार्च से ही बंद स्कूलों को अब हरियाणा में खोलने को लेकर विचार किया गया है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार, अभी सभी क्लासेस के लिए स्कूलों को नहीं खोला जाएगा।
schools will open in Haryana from September 21
schools will open in Haryana from September 21Kavita Singh Rathore -RE

हरियाणा। देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए मार्च से ही सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे, परंतु मार्च से ही बंद किए गए स्कूलों को अब हरियाणा में खोलने को लेकर विचार किया गया है। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार, अभी सभी क्लासेस के लिए स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। वर्तमान में सिर्फ 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस को आंशिक तौर पर शुरू करने के लिए विचार किया गया है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री का बयान :

दरअसल, देशभर में बंद स्कूलों को कई राज्यों में खोलने को लेकर विचार किया जा रहा है। इनमें हरियाणा का नाम भी शामिल है। हरियाणा सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी करके बताया है कि, हरियाणा में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पिछले लगभग 6 महीनों से बंद स्कूलों को सोमवार यानि 21 सितंबर से आंशिक रूप से खोना जाएगा। पहले सिर्फ 9वी से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इस दौरान इन क्लासेस के स्टूडेंट्स की कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी। स्टूडेंट्स स्कूल आकर अपने टीचर्स से किसी भी विषय को समझने और पढ़ाई संबंधी दूसरी समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल आ सकते हैं।

परिवार से लिखित में अनुमति :

हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों के बिच भी सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने का फैसला लिया है। बता दें, सोमवार से सभी स्कूल 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस के टीचर्स स्कूल आएँगे। सभी स्टूडेंट्स स्कूल आकर टीचर्स से अपनी शंकाएं दूर कर सकेंगे। इसके अलावा इन क्लासेस में प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट्स को परिवार से लिखित में अनुमति लेकर आना होगा तब ही उन्हें कक्षा में अलग-अलग स्लॉट प्रवेश मिल सकेगा।

शिक्षकों का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट :

हरियाणा में कोरोना के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए इन क्लासेस को शुरू करने के लिए लगभग 80 हजार ऐसे टीचर्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जो, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। सभी के टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही टीचर्स को स्कूल में प्रवेश मिलेगा। कोरोना से रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार, सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी बनाए रखने के प्रबंध किए जा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूल के सभी असेंबली, स्टाफ रूम व कैंटीन बंद रहेंगी।

प्राइवेट स्कूलों में भी बनेंगे PPP :

हरियाणा में फिलहाल सभी प्राइवेट स्कूलों में सभी के परिवार पहचान पत्र (PPP) बनाये जाएंगे। बताते चलें, पहले चरण में 21 से 23 सितंबर तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, जींद, पंचकूला, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, भिवानी और दादरी जिलों के प्राइवेट स्कूलों में तथा 24 से 26 सितंबर तक इन जिलों के लोकल सेंटरों में PPP बनाए जाएंगे। इसी प्रकार 28 से 30 सितंबर तक रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, नूंह, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों के प्राइवेट स्कूलों में परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co