महाराष्ट्र में बढ़ा Coronavirus का खौफ, धारा 144 लागू

दुनिया भर में दहशत फैला चुका कोरोना वायरस भारत में भी जानलेवा साबित हो चुका है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई चिड़ियाघर को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र में बढ़ा Coronavirus का खौफ
महाराष्ट्र में बढ़ा Coronavirus का खौफSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में दहशत फैला चुका कोरोना वायरस भारत में भी जानलेवा साबित हो चुका है। देश में अब तक कुल 2 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 31 हो गई है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई चिड़ियाघर को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है। साथ ही मुंबई में कई लोग एक जगह एकत्रित न हो इसके लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 पहुंच गई है, जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 की पुष्टि हुई है। मुंबई पुलिस ने समूह में यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी है।

पुलिस ने कहा :

इस मामले पर पुलिस ने कहा है कि, एक साथ कई लोगों को कहीं जाना जरुरी हो तो पुलिस कमिश्नर कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। महानगरपालिका ने अगले आदेश तक मुंबई जू (वीर माता जीजाबाई भोसले उद्यान और जू) को बंद करने का फैसला किया है। वहीं, श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण डोंगरे ने अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं से मंदिर न आने की अपील की है।

पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लागू :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 31 हो गई है। इसे देखते हुए मुंबई में राज्य सरकार ने धारा 144 लागू कर दी है। यह धारा मुंबई के चुनिंदा स्थलों पर ही लगाई गई है। खास तौर उन स्थानों पर जहां पर्यटकों की आवाजाही अधिक होती है। धारा 144 केवल पर्यटकों के लिए ही लगाई गई है। ये धारा 31 मार्च तक लागू की गई है।

बंद होगा करतापुर कॉरिडोर :

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते करतापुर कॉरिडोर को कल से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। BSF ने कहा है कि, कोरोना की वजह से रजिस्ट्रेशन और अन्य सर्विसेज़ सस्पेंड की जा रही हैं। वहीं केंद्र सरकार के आदेश के बाद भारत से जुड़े पांच देशों के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इनमें भारत-नेपाल, भारत-बांग्लादेश, भारत-भूटान, भारत-म्यांमार और भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले भारत सरकार की ओर से विदेशी नागरिकों के वीजा पर भी रोक लगा दी गई है।

समस्तीपुर में भी धारा 144 लागू :

बिहार के समस्तीपुर में कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है। डीएम ने सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा समस्तीपुर में मार्च में होने वाले पंचायत चुनाव फिलहाल स्थगित किए गए हैं। डीएम के मुताबिक समस्तीपुर में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com