R Hari Passed Away
R Hari Passed AwaySocial Media

नहीं रहे आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक 'आर हरि' 93 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

R Hari Passed Away: केरल में राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और पूर्व अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख आर हरि का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

हाइलाइट्स :

  • केरल में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक आर हरि का निधन

  • 93 साल की उम्र में आर हरि ने ली अंतिम सांस

  • सोमवार को उनका अंतिम संस्कार इवर मठ में किया जाएगा

केरल, भारत: देश के लिए एक दुखद भरी खबर सामने आई है, केरल में राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और पूर्व अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख आर हरि का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, 93 साल की उम्र में आर हरि ने दुनिया को अलविदा कह गए। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार इवर मठ में किया जाएगा।

बता दें, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक 'आर हरि' का जन्म पांच दिसंबर 1930 को आरएसएस समर्थक रंगा शेनाई और पद्मावती के पुत्र के रूप में त्रिपुनिथुरा में पुलेपाडी के पास हुआ था। महात्मा गांधी की 1948 में हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के सिलसिले में उन्हें पांच महीने की जेल हुई थी। आर हरि, जिन्होंने कोच्चि के सेंट अल्बर्ट हाई स्कूल में पढ़ाई की और महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, 1951 में आरएसएस के पूर्णकालिक सदस्य बन गए।

वह 1990 अखिल भारतीय सह बौधिक प्रमुख बने और वर्ष 1991 में उन्हें अखिल भारतीय बौधिक प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होंने 75 वर्ष के उम्र में सभी आधिकारिक कर्तव्यों से इस्तीफा दे दिया और अगले दो वर्षों तक कुछ विशेष कार्यभार संभालते रहे। मलयालम, कोंकणी, तमिल, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, बंगाली और असमिया जैसी 10 भाषाओं के जानकार आर हरि ने विभिन्न भाषाओं में लगभग 60 किताबें प्रकाशित की हैं।

'आर हरि' के निधन पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख

'आर हरि' के निधन पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया और ट्वीट कर लिखा- माँ भारती की सेवा हेतु अहर्निश समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रद्धेय रंगाहरि जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, स्वयंसेवकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जीवन का हर क्षण नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाने हेतु आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co