असम में कोकराझार के बाजार में आग का आतंक, लाखों की संपत्ति खाक
असम, भारत। देशभर में हादसों व घटनाओं के तहलका मचाए जाने का दौर आज सुबह सुबह से फिर शुरू हो चला है। इस बीच आज रविवार को असम से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां कोकराझार में स्थित बाजार भीषण आग की लपटों से घिरा हुआ है, यहां आगजनी की घटना ने आतंक मचाया।
बाजार में कई दुकानों को आग ने बनाया निशाना :
आगजनी की घटना के बारे में बताया गया है कि, कोकराझार के बाजार में आग ने इस तरह आतंक मचाया की कई दुकानों को निशाना बनाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कोकराझार के बाजार में भीषण आग की लपटों को देख हड़कंप मच गया, इसी बीच आगजनी की इस घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। तो वहीं, कोकराझार के बाजार में स्थित दुकानों में भीषण आग की घटना के बारे में पता चलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा दुकानों में लगी आग को काबू में किया गया।गोसाईगांव के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि, "आग लगने के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा संदेह है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी। मामले की आगे की जांच चल रही है। मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।''
12-15 दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक :
हौरियापेट बाजार प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने आग की घटना के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया है कि, "घटना कोकराझार जिले के गोसाईगांव के पास हौरियापेट बाजार क्षेत्र में हुई, जहां कम से कम 12-15 दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए।" उन्होंने कहा, "अग्निशमन और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।