दो दिवसीय दौरे पर आज केरल पहुंचेंगे अमित 
शाह
दो दिवसीय दौरे पर आज केरल पहुंचेंगे अमित शाहSocial Media

दो दिवसीय दौरे पर आज केरल पहुंचेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेंगे।

तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचेंगे। गृह मंत्री अमित शाह अंतर-राज्य परिषद की बैठक का उद्घाटन करने के लिए तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में होंगे, जिसमें दक्षिण भारत के सभी मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है।

शाम साढ़े पांच बजे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Thiruvananthapuram International Airport) पर उनके पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।मंत्री अमित शाह शनिवार को अलसाज कन्वेंशन सेंटर, कझाकूटम में भाजपा (BJP) के अनुसूचित जाति सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि कोवलम में अंतरराज्यीय परिषद की बैठक के मद्देनजर आसपास के स्थानों पर सख्त यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने अमित शाह (Amit Shah) को अलाप्पुझा में वार्षिक नेहरू ट्रॉफी बोट रेस (Nehru Trophy Boat Race) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनके दो दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम में यह कार्यक्रम शामिल नहीं हो पाएगा।

उधर, विपक्षी कांग्रेस (Congress) द्वारा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India-Marxist) (सीपीएम) और भाजपा (BJP) के गुप्त राजनीतिक समझौते में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को आमंत्रित किए जाने से विवाद खड़ा हो गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com