उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आज शिरडी बंद, खुला है साईं मंदिर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा बीते दिन साईं के जन्मस्थान को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है। उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आज से शिरडी बंद का फैसला किया गया है।
उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आज शिरडी बंद
उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आज शिरडी बंदSocial Media

हाइलाइट्स :

  • उद्धव ठाकरे के बयान के बाद स्थानीय लोगों ने किया शिरडी बंद का ऐलान

  • साईं बाबा के दर्शन कर सकते हैं भक्त

  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान से नाराज शिरडी वासी

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा बीते दिन साईं के जन्मस्थान को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है। उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आज से शिरडी बंद का फैसला किया गया है। सीएम की तरफ से साईं जन्मभूमि पाथरी शहर के लिए विकास निधि के ऐलान के बाद उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री के बयान से शिरडी वासी उनसे नाराज हैं। इस बीच, उद्धव ठाकरे ने कल सोमवार को इस विवाद को लेकर बैठक बुलाई है।

बंद है दुकानें, लेकिन खुला है साईं मंदिर :

आपको बता दें कि, शिरडी में दुकानें, भोजनालय एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और वाहन भी सड़कों से नदारद रहे। हालांकि साईं मंदिर खुला है। ऐसे में मंदिर में साईं के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर अच्छी-खासी तादाद देखी जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार,

मामले में अहमदनगर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि, बंद आधी रात को शुरू हुआ, लेकिन शिरडी का साईं मंदिर खुला रहा और श्रद्धालुओं ने वहां पूजा-अर्चना की। अधिकारियों के अनुसार शिरडी मंदिर के ‘प्रसादालय’ और ‘लड्डू’ बिक्री के केन्द्रों पर लंबी कतारें दिखाई दी।

शिरडीवासियों को है इस बात का डर :

शिरडी वाले साईं बाबा के जन्मस्थान पाथरी के विकास हेतु 100 करोड़ रुपए दिए जाने से शिरडी रहवासियों को इस बात का डर सताने लगा है कि, कहीं पाथरी का महत्व बढ़ने से शिरडी का महत्व कम न होने लगे। इसके विरोध में आज रविवार से शिरडी कस्बे को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया गया है।

यह है मामला :

दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रभानी स्‍थित पाथरी को साईं बाबा का जन्‍मस्‍थान बताया है। बंद के दौरान शिरडी शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। इस बंद को शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे ने अपना समर्थन दिया। पाथरी के विकास के लिए मुख्‍यमंत्री ठाकरे ने 100 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान भी किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com