श्रद्धा वालकर के पिता विकास की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, पहली बार मीडिया के सामने आकर दी यह प्रतिक्रिया
दिल्ली, भारत। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेशी हुई, इस दौरान कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। इसी बीच आज श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
दरअसल, श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर आज महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले। इसके अलावा मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, "अभी जांच सही चल रही है, लेकिन वसई, तुलिंज पुलिस पहले इस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद मेरी बेटी की जान बच सकती थी। दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि, हमें न्याय मिलेगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि मैं आपको न्याय दिलाऊंगा।
मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती।
श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, "जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं। आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों व घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए।"
मैंने अपनी बेटी से बात करने की कोशिश की लेकिन पिछले दो सालों में उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। मुझे कभी नहीं बताया गया कि मेरी बेटी के साथ क्या हो रहा है।
आखिरी बार मेरी श्रद्धा से 2021 में बात हुई थी। मैंने उससे घर के बारे में बात की, उसने बताया वह बेंगलुरु में रहती है। मैंने 26 सितंबर को आफताब से बात की तो मैंने उनसे अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
मैं श्रद्धा और आफताब के रिश्ते के खिलाफ था। मैं श्रद्धा के साथ हुई घरेलू हिंसा से अनजान था। मुझे लगता है, उसके परिवार को पता था कि वह उसके साथ क्या कर रहा था।
डेटिंग ऐप्स की वजह से ही श्रद्धा आफताब के संपर्क में आई। आफताब ने ही श्रद्धा को घर छोड़ने के लिए बहकाया।
18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कुछ हद तक नियंत्रित किया जाना चाहिए। जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ ना हो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।