नई दिल्ली: वेसे तो कुतुबमीनार स्वयं ही खूबसूरत प्रतिमा है, उसकी सुंदरता पर शक नहीं किया जा सकता परन्तु सिग्निफाई कंपनी ने उसकी सुंदरता में चार चाँद लगाने के लिए LED लगा कर अपना योगदान दिया है।
हाइलाइट्स :
राज एक्सप्रेस। फिलिप्सी लाइटिंग के लिए जानी जाने वाले एक मशहूर कंपनी सिग्निफाई लाइटिंग ने कुतुबमीनार (Qutub Minar) को दूधिया LED से नहलाने की योजना बनाई है। इस प्रयास के तहत इस ऐतिहासिक भवन की वास्तुशिल्पीय सुंदरता पर बल दिया गया है। ज्ञात हो कि, LED लाइट्स ऊर्जा बचाती हैं और लंबी अवधि के लिये सस्ती भी होती हैं, यह ज्यादा बिजली की खपत नहीं करती हैं और पारंपरिक लाइटिंग के मुकाबले टिकाऊ भी हैं।