चार धाम यात्रा में अब तक 91 श्रद्धालुओं की हुई मौत, कल 16 लोगों ने तोड़ा दम

उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुरू हुई चार धाम यात्रा में लगातार लोगों की मौतें हो रही है। चार धाम यात्रा में अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
चार धाम यात्रा में अब तक 91 श्रद्धालुओं की हुई मौत
चार धाम यात्रा में अब तक 91 श्रद्धालुओं की हुई मौतSocial Media

Chardham Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुरू हुई चार धाम यात्रा में लगातार लोगों की मौतें हो रही है। 3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में लगातार लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही है। चारधाम में तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। चार धाम यात्रा को शुरू हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है, लेकिन अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक दिन में 16 यात्रियों की गई जान:

बता दें कि, चार धाम यात्रा में बीते दिन गुरुवार (26 मई) को एक दिन में 16 यात्रियों की मौत हो गई। केदारनाथ धाम में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, यमुनोत्री धाम में भी 4 तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ दिया। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में गुरुवार को हुई सभी 8 मौतें बीमारी के कारण ही हुई हैं। चारधाम में अभी तक 91 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

हेल्थ डॉक्टर शैलजा ने बताया:

चारधाम यात्रा पर डीजी स्वास्थ्य डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि, उत्तराखंड चारधाम यात्रा 3 मई को शुरू होने के बाद से अब तक 91 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। 26 मई को यात्रा के दौरान 16 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी।"

3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा:

आपको बता दें कि, दो साल बाद उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू हुई थी। इसी महीने 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे। वहीं, 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्री पूरी तरह शुरू हो गई थी। वहीं, लगातार बारिश होने की वजह से मौसम खराब हो गया था, जिसकी वजह से केदारनाथ धाम यात्रा पर 23 और 24 मई को अस्थाई तौर पर रोका गया था।

सीएम धामी ने यात्रा के संबंध में दी थी सलाह:

बताते चलें कि, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि, "जो लोग मेडिकली फिट नहीं हैं, वे जब तक पूरी तरह से डॉक्टर का सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता है, तब तक यात्रा न शुरू करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co