CAA प्रदर्शन में कुछ राजनीतिक पार्टियों का हाथ है: योग गुरु

योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश से संबंधित मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की है। कहा, CAA पर जो प्रदर्शन हो रहा है उसमें कुछ राजनीतिक पार्टियों और विदेशियों का हाथ है।
योग गुरु बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव Social Media

राज एक्सप्रेस। योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2020 के लिए अपने एजेंडे को सामने रखा। मीडिया से चर्चा करते हुए योग गुरु रामदेव ने कहा, सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर काम करना चाहिए।

योग गुरु रामदेव ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कहा, CAA के मसले पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने कई बार इस पर बात की है। दोनों ने बताया है कि इससे देश के नागरिकों को कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। CAA पर जो प्रदर्शन हो रहा है उसमें कुछ राजनीतिक पार्टियों और विदेशियों का हाथ है, ताकि देश में हिंसा जैसा माहौल पैदा हो जाए।

इस दौरान योग गुरु ने देश में जारी कई प्रदर्शनों के मामले पर चर्चा करते हुए कहा, जो लोग जिन्ना की आजादी के नारे लगा रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है। यह देश सभी का है।

उन्होंने आगे कहा, विपक्ष को देश का फायदा देखना चाहिए और हर मुद्दे में राजनीति नहीं करनी चाहिए। एक वक्त था जब देश में लाखों-करोड़ों रुपये के घोटाले भी हुए हैं, लेकिन हमें इसपर ध्यान देना होगा। सरकार को अभी देश में महंगाई और बेरोजगारी पर काम करना जरूरी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com