सोनिया गांधी का सरकार से आग्रह-मजदूरों के लिए खोले खजाने का ताला
सोनिया गांधी का सरकार से आग्रह-मजदूरों के लिए खोले खजाने का तालाTwitter

सोनिया गांधी का सरकार से आग्रह-मजदूरों के लिए खोले खजाने का ताला

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज वीडियो संदेश साझा कर केंद्र सरकार से मजदूरों के लिए कई आग्रह किए, साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए ये बात भी कही...

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में चुनौतियों का सामना करने वाले देश की तमाम जनता और भाजपा सरकार को आज 28 मई को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश साझा किया।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना :

इस दौरान सोनिया गांधी ने साझा किए संदेश में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''पिछले दो महीने कोरोना वायरस के कारण पूरा देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, आजादी के बाद पहली बार दर्द का मंजर सबने देखा कि लाखों मजदूर नंगे पांव भूखे-प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर जाने के लिए मजबूर हुए, उनकी पीड़ा-सिसकी को देश के हर दिल ने सुना, लेकिन शायद सरकार ने नहीं।''

करोड़ों रोजगार चले गए, लाखों धंधे बंद हो गए, किसान को फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी। यह पीड़ा पूरे देश ने झेली, लेकिन शायद सरकार को इसका अंदाजा नहीं हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने बोली- पहले दिन से ही हर कांग्रेसियों, अर्थशास्त्रियों और समाज के हर तबके ने कहा कि, ये वक्त आगे बढ़कर घाव पर मरहम लगाने का है। मजदूर हो या किसान, उद्योग हो या छोटा दुकानदार, सरकार द्वारा सबकी मदद करने का है। न जाने क्यों केंद्र सरकार यह बात समझने और लागू करने से लगातार इंकार कर रही है। इसलिए कांग्रेस के साथियों ने फैसला लिया है कि, भारत की आवाज बुलंद करने का यह सामाजिक अभियान चलाना है।

सोनिया गांधी का केंद्र सरकार से आग्रह :

  • खज़ाने का ताला खोलिए और ज़रूरतमंदों को राहत दीजिये।

  • हर परिवार को छः महीने के लिए 7,500 रुपए प्रतिमाह सीधे कैश भुगतान करें और उसमें से 10,000 रुपए फौरन दें।

  • मजदूरों को सुरक्षित और मुफ्त यात्रा का इंतजाम कर घर पहुंचाएं, उनके लिए रोजी-रोटी और राशन का इंतजाम भी करें।

  • महात्मा गांधी मनरेगा में 200 दिन का काम सुनिश्चित करें, जिससें गांव में ही रोज़गार मिल सके।

  • छोटे और लघु उद्योगों को लोन देने की बजाय आर्थिक मदद दीजिये, ताकि करोड़ों नौकरियां भी बचें और देश की तरक्की भी हो।

आज इसी कड़ी में देशभर से कांग्रेस समर्थक, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से एक बार फिर सरकार के सामने यह मांगें दोहरा रहे है, मेरा आपसे निवेदन है कि आप भी इस मुहिम में जुड़िए, अपनी परेशानी साझा कीजिए, ताकि हम आपकी आवाज को और बुलंद कर सकें।

संकट की इस घड़ी में हम सब हर देशवासी के साथ हैं और मिलकर इन मुश्किल हालातों पर अवश्य जीत हासिल करेंगे। जय हिंद!

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co