CPP बैठक में सोनिया गांधी
CPP बैठक में सोनिया गांधीSocial Media

CPP बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर एवं बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CPP की बैठक में कहा- कांग्रेस के नेता आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को मजबूत करें, क्योंकि देश के लिए कांग्रेस जरूरी है। बीजेपी की विभाजनकारी नीति चल रही है।

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद भवन में एक बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्‍होंने CPP की बैठक को संबोधित कर अपने संबोधन में कही ये बातें।

सोनिया गांधी ने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया :

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CPP की बैठक में कहा- सीडब्ल्यूसी मीटिंग को जल्द बुलाया जाएगा, की बात कहते हुए पार्टी की मजबूती पर जोर दिया और कहा- वक्त है कि, कांग्रेस के नेता आपसी मतभेद भुला कर पार्टी को मजबूत करें, क्योंकि देश के लिए कांग्रेस जरूरी है।

पार्टी में एकता सर्वोपरि है और मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाने को तैयार हूं, जो सुझाव मिले हैं , उनपर काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का पुनरुत्थान न सिर्फ पार्टी के लिए, बल्कि देश के लोकतंत्र और समाज के लिए आवश्यक है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

बीजेपी पर साधा निशाना :

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा- बीजेपी की विभाजनकारी नीति चल रही है, ये बाज नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस नेता महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएं।

शिविर आयोजित करना बेहद जरूरी :

इस दौरान सोनिया गांधी ने जल्द ही चिंतन शिविर के आयोजन करने की बात कही और कहा, ''शिविर आयोजित करना बेहद जरूरी है, ताकि लोग अपनी बात कह सकें और पार्टी को चलाने के लिए एक रोड मैप तैयार हो सके।''

उन्होंने आगे यह भी बताया कि, ''हमारे चार बहुत वरिष्ठ और अनुभवी सहयोगी अभी हाल ही में राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनमें से प्रत्येक ने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत योगदान दिया है। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं, मुझे विश्वास है कि वे सभी सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में किसी न किसी तरह से जुड़े रहेंगे और हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com