बड़ा खुलासा: Pak समर्थित नारेबाजी के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं..

पाकिस्तान समर्थक में नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन का बड़ा खुलासा सामने आया है, आखिर भारत में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का 'मास्‍टरमाइंड' कौन है, अमूल्या ने क्‍यों लगाया पाक समर्थन में नारा?
Amulya Leona Latest News
Amulya Leona Latest NewsPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • PAK समर्थित नारेबाजी करने वाली अमूल्या का बड़ा खुलासा

  • बैंगलौर स्टूडेंट अलायंस ये सारे प्रोटेस्ट के पीछे काम कर रहा है- अमूल्या

  • BJP मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो किया ट्वीट

राज एक्‍सप्रेस। बेंगलुरु में नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ आयोजित रैली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में मंच पर अचानक से पाकिस्तान समर्थक में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन काफी सुर्खियों में हैं एवं सवाल उठने लगे है कि, आखिर भारत में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का 'मास्‍टरमाइंड' कौन है? अमूल्या ने पाक समर्थक में नारा क्‍यों लगाया? क्‍या है इसकी वजह, तो इसको लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है।

क्‍या है अमूल्या का खुलासा :

दरअसल, 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोन ने बताया कि, नारे लगाने के पीछे उनका क्या मकसद था और इसके पीछे किसकी सोच थी, हालांकि इस लड़की का एक पुराना विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह (अमूल्या) यह दावा कर रही हैं।

मैं जो भी आज कर रही हूं, वो मैं नहीं कर रही हूं। मैं सिर्फ इसका फेस बन गई हूं, मीडिया की बदौलत, लेकिन मेरे पीछे बहुत सारे अडवाइजरी कमिटियां काम करती हैं और वो जो सलाह देते हैं कि आज स्पीच में यह बात बोलनी है, ये पॉइंट्स हैं। कॉन्टेंट टीम काम करती है, बहुत सारे सीनियर ऐक्टिविस्ट काम करते हैं, मेरे मां-बांप बोलते हैं कि, ऐसे बोलना है, ऐसे करना है, इधर जाना है। एक बहुत बड़ा स्टूडेंट ग्रुप- बैंगलौर स्टूडेंट अलायंस- जो ये सारे प्रोटेस्ट के पीछे काम कर रहा है। मैं सिर्फ इसका चेहरा बनी हूं, लेकिन बैंगलोर स्टूडेंट अलायंस बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है।

वीडियो आया सामने :

इस दौरान भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय द्वारा अमूल्या लियोना का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए आशंका जाहिर की है, जो दिखा रहा है कि उसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं...

बता दें कि, अमूल्या का ये वीडियो 20 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें उसने एक यू ट्यूब चैनल को इंटरव्यू में ये सारी बातें कहीं हैं, जिसे अमित मालवीय ने जारी किया है, जो आप यहां देख सकते हैं-

क्‍या है मामला?

बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करने वाले थे, तभी अचानक अमूल्या लियोना नाम की यह लड़की मंच पर आती है और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारे लगाने लगी। इस पर ओवैसी द्वारा मंच से इस घटना की निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर करने पर अमूल्‍या ने PAK समर्थित नारेबाजी करने के तुंरत बाद लास्‍त में 'हिन्‍दुस्‍तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाये। नारेबाजी के बाद मंच पर हड़कंप मच गया था। सबसे पहले ओवैसी ने लड़की को रोकने की कोशिश की, फिर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड़की से माइक छीन लिया। अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज हो चुका है और कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तो वहीं, अमूल्या लियोना द्वारा भारत में PAK समर्थित नारेबाजी करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान जाने की सलाह दी जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co